17 मई को सरकार खोये हुए फ़ोन दिलाने के लिए नया पोर्टल लांच करेगी(IANS)

 

World Telecommunication and Information Society Day

संस्कृति

17 मई को सरकार खोये हुए फ़ोन दिलाने के लिए नया पोर्टल लांच करेगी

विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस के मौके पर 17 मई को सरकार नया पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट संचारसाथी डॉट इन(www.sancharsathi.in) लॉन्च करने जा रही है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस के मौके पर 17 मई को सरकार नया पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट संचारसाथी डॉट इन(www.sancharsathi.in) लॉन्च करने जा रही है। यह नया पोर्टल लाखों लोगों को उनके खोए हुए या चोरी हुए मोबाइल फोन को ट्रैक करने में मदद करेगा। दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव 17 मई को संचार साथी पोर्टल का आधिकारिक तौर पर अनावरण करेंगे। यह पोर्टल पूरे देश में उपलब्ध होगा और सभी दूरसंचार सर्किलों से जुड़े खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन को टैक करेगा।



आधिकारिक सूत्रों ने कहा है कि अभी तक यह पोर्टल केवल दिल्ली और मुंबई सर्किलों कार्य कर रहा है। अब तक इस पोर्टल की मदद से 4,70,000 खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक किया जा चुका है। साथ ही, इस पोर्टल के माध्यम से 2,40,000 से अधिक मोबाइल फोन को ट्रैक किया गया है। इसके अलावा पोर्टल के जरिए करीब 8,000 फोन भी बरामद किए गए हैं।

इस पोर्टल की मदद से यूजर्स अपने सिम कार्ड नंबर तक भी पहुंच सकते हैं और अगर किसी को मालिक की आईडी के माध्यम से सिम का उपयोग करते हुए पाया जाता है तो उसे ब्लॉक कर सकते हैं।

--आईएएनएस/VS

‘रोडीज’ का ऑडिशन देने के लिए मां ने जबरदस्ती भेजा था : लक्ष्य लालवानी

घृतकुमारी: जिसमें छिपा है सुंदरता और सेहत का राज, जानें फायदे

'पार्टनर' के सेट पर सलमान खान मुझे देखते ही हंसने लगे थे: रजत बेदी

ईशान खट्टर ने इंडस्ट्री में 8 घंटे की शिफ्ट वाली बहस पर शेयर किए अपने विचार

युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर हमें गर्व है: मिशेल मार्श