Tiktoker Ayesha Death: मेरा दिल ये पुकारे आजा गाने पर डांस करके फेमस हुई आयशा की हुई मौत (Twitter) 
संस्कृति

Tiktoker Ayesha Death: मेरा दिल ये पुकारे आजा गाने पर डांस करके फेमस हुई आयशा की हुई मौत

मेरा दिल ये पुकारे आजा गाने पर टिकटोक बनाकर मशहूर हुईं पाकिस्तान की आयशा(Tiktoker Ayesha Death) हनीफ की हुई मौत।

न्यूज़ग्राम डेस्क, Vishakha Singh

न्यूज़ग्राम हिंदी: मेरा दिल ये पुकारे आजा गाने पर टिकटोक बनाकर मशहूर हुईं पाकिस्तान की आयशा(Tiktoker Ayesha Death) हनीफ की हुई मौत। उनकी मौत की खबर ने पूरे इंटरनेट को हिला कर रख दिया है। आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को आयशा को जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सेंटर में मृत पाया गया है। उनकी मौत की वजह ड्रग का ओवरडोज बताया जा रहा है।

बॉलीवुड गाने मेरा दिल ये पुकारे आजा गाने पर अपने डांस मूव्स से उन्होंने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था। खूब वायरल हुआ था उनका यह डांस जिसके बाद वह दर्शकों के बीच काफी चर्चित हो गईं थीं। वीडियो में आयशा किसी शादी में इस गाने में डांस करती दिखाई दे रही थी। कुछ ही समय में तेज़ी से वायरल हुए इस डांस रील पर बाद में बच्चों से बुड्ढों तक ने रील बनाई।

पाकिस्तान के पंजाब के शेखपुरा शहर की 18 साल की आयशा का शव एक सफेद कार में कुछ अज्ञात लोग छोड़ गए थे। इसके बाद उन लोगों ने वाहन सबा स्ट्रीट चौराहे पर गाड़ी छोड़ दी। इस पूरी घटना से पहले आयशा अपने निजी आवास के एक पार्टी में शामिल थीं। पुलिस ने उनके पति मुहम्मद आदिल और उसकी मां नुसरत सोबिया को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही आयशा की सास को भी पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है।

VS

7 अक्टूबर: जानें इस दिन से जुड़ी कुछ खास घटनाएं

'दिल पे मत ले यार' की असफलता ने दिवालिया बना दिया था : हंसल मेहता

बिग बॉस19 : अपनी ब्रेकअप स्टोरी से प्रेरित होकर अमाल ने बनाया था 'रोके ना रुके' गाना

मनीष मल्होत्रा की 'गुस्ताख इश्क' का नया गाना 'आप इस धूप में' मंगलवार को होगी रिलीज

भैंस चराने वाली यूपीएससी कैंडिडेट, आईएएस सी वनमथी की मोटिवेशनल स्टोरी!