Environmenal Security:- कभी-कभी बच्चे साहस की ऐसी मिसाल पेश कर देते हैं जो बड़े-बड़े भी नहीं कर पाते।[Pixabay] 
पर्यावरण

10 साल की बच्ची ने तेंदुआ से बचाई खुद की जान, जानें इस बच्ची की कहानी

10 वर्ष की बच्ची अपने छोटे भाई के साथ अपने घर के बरामदे में बैठकर पढ़ रही थी की तभी तेंदुए ने उसके छोटे भाई पर हमला कर दिया

न्यूज़ग्राम डेस्क, Sarita Prasad

कभी-कभी बच्चे साहस की ऐसी मिसाल पेश कर देते हैं जो बड़े-बड़े भी नहीं कर पाते। उत्तराखंड राज्य के पौड़ी जिले से ऐसी ही एक मिसाल की खबर आ रही है। 10 साल की एक बच्ची जिसका नाम प्रियांशी है उसने एक तेंदुए से अपनी और अपने भाई की जान बचा ली। हालांकि उसके भाई को हल्की सी खरोच आई है और अभी वह निगरानी में है लेकिन लोगों का कहना है इस बच्ची ने एक ऐसे साहस का परिचय दे दिया जो शायद एक बड़ा व्यक्ति नहीं दिखा पाता। इस घटना के बाद वन विभाग से तेंदुए के खतरे को देखते हुए एक टीम को अलर्ट कर दिया गया है क्योंकि यह पहली बार नहीं था जब किसी तेंदुए ने हमला करने की कोशिश की है इसके पहले भी इस गांव और जिले में तेंदुआ देखा गया है। तो चलिए आज प्रियांशी की साहस की कहानी आपको विस्तार से बताते हैं। 

पढ़ते वक्त तेंदुए ने किया हमला

गढ़वाल वन प्रभाग के वन क्षेत्राधिकारी ललित मोहन नेगी ने बताया, कि वह 10 वर्ष की बच्ची अपने छोटे भाई के साथ अपने घर के बरामदे में बैठकर पढ़ रही थी|

यह घटना खिर्सू ब्लॉक के गांव भटोली में सोमवार देर शाम हुई जहां 7 साल का बच्चा पीठ पर तेंदुए के पंजों के नाखून लगने से मामूली रूप से घायल हो गया।[Pixabay]

की तभी तेंदुए ने उसके छोटे भाई पर हमला कर दिया और उसके नाखून से उसके छोटे भाई को एक खरोच गई अचानक हुए इस हमले के बात भी प्रियांशी ने अपना होश संभाला और बड़ी चालाकी से अपने भाई को कुर्सी सहित पीछे की ओर खींचा और सामने राखे बेंच को तेंदुए की तरफ पलट दिया और इस प्रकार उसने अपने और अपने भाई की जान बचाई। रिपोर्ट्स के मुताबक, यह घटना खिर्सू ब्लॉक के गांव भटोली में सोमवार देर शाम हुई जहां 7 साल का बच्चा पीठ पर तेंदुए के पंजों के नाखून लगने से मामूली रूप से घायल हो गया।

घटना की जानकारी कैसे मिली

वन अधिकारी ने बताया कि इस बीच बच्चों की चीख पुकार सुनकर उनके माता-पिता और परिवार के बाकी सदस्य बरामदे में पहुंचे लेकिन तब तक तेंदुआ भाग गया था। नेगी ने बताया कि हमले में प्रिंस की पीठ पर तेंदुए का पंजा लग गया जिसके बाद उसे इलाज के लिए बेस अस्पताल श्रीकोट लाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

सुरक्षा की दृष्टि से वन विभाग की टीम को गांव में तैनात कर दिया गया है। [Pixabay]

उन्होंने बताया कि तेंदुए के हमले में घायल होने पर बच्चे के परिजनों को तत्काल दो हजार रुपये दिए गए वहीं बाकी पैसे भी उन्हें जल्द दे दिए जाएंगे। नेगी ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से वन विभाग की टीम को गांव में तैनात कर दिया गया है। इस प्रकार की घटना पहली बार नहीं हुई है, इसके पहले भी तेंदुआ को आसपास के इलाकों में देखा गया था, और वन विभाग अभी भी तेंदुआ के तलाश में अपना काम कर रही हैं। 

अफगानिस्तान : भूकंप से मरने वाली की संख्या बढ़कर 1,124 पहुंची, भारत की मदद पर विदेश मंत्री ने जताया आभार

युद्ध नहीं शांति की दरकार है दुनिया को, इतिहास से सबक लेने की जरूरत

शी जिनपिंग ने चीन, रूस और मंगोलिया के राष्ट्रपतियों की 7वीं बैठक की अध्यक्षता की

बीसीसीआई ने टीम इंडिया के लीड स्पॉन्सर के लिए बोलियां आमंत्रित की

जीएसटी की दरों में बदलाव से पहले अगस्त में भारतीय ऑटो सेक्टर में मजबूत रही बिक्री : रिपोर्ट