Facebook and Instagram Down :पूरी दुनिया में मंगलवार के रात हंगामा मच गया। उस दिन लोगों को सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक और इंस्टाग्राम लॉगिन करने में दिक्कत आई। (Wikimedia Commons) 
अन्य

फेसबुक और इंस्टाग्राम का सर्वर हुआ डाउन, यूजर्स हो गए परेशान, जानिए क्या था कारण

मेटा के संचार निदेशक एंडी स्टोन ने एक्स एप पर लोगों को सूचित किया कि मार्क जुकरबर्ग के नेतृत्व वाली कंपनी उक्त मुद्दे पर काम कर रही है

न्यूज़ग्राम डेस्क

Facebook and Instagram Down: पूरी दुनिया में मंगलवार के रात हंगामा मच गया। उस दिन लोगों को सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक और इंस्टाग्राम लॉगिन करने में दिक्कत आई। क्या आप जानते है ऐसा क्यों हुआ? इसका मूल कारण तो अभी पता नहीं चल सका है, परंतु साइबर एक्सपर्ट अनुज अग्रवाल के अनुसार, ये एक डीडीओएस अटैक हो सकता है। इसमें बहुत से लोग मिलकर सर्वर पर लॉगिन की कोशिश करते हैं, जो उसकी क्षमता से भी ज्यादा होता है, जिसमें ज्यादातर फेक यूजर होते हैं। इसे कम्प्यूटर रोबोट या बोट्स से बनाया जाता है।

मेटा के संचार निदेशक एंडी स्टोन ने एक्स एप पर लोगों को सूचित किया कि मार्क जुकरबर्ग के नेतृत्व वाली कंपनी उक्त मुद्दे पर काम कर रही है उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "हम जानते हैं कि लोगों को हमारी सेवाओं तक पहुंचने में परेशानी हो रही है। हम अभी इस पर काम कर रहे हैं।"

फेसबुक के लिए आउटेज की 300,000 से अधिक रिपोर्ट थीं, जबकि इंस्टाग्राम के लिए 20,000 से अधिक रिपोर्टें थीं।(Wikimedia Commons)

लोगों ने दर्ज की शिकायत

कई यूजर्स जो इंस्टाग्राम और फेसबुक चलाते है उन्होंने एप डाउन होने की शिकायतें कीं। कई यूजर्स ने इन ऐप्स से खुद-ब-खुद लॉगआउट होने या एरर मेसेज दिखने की बात कही है। आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट 'डाउनडिटेक्टर डॉट कॉम' पर भी हज़ारों यूजर्स ने आउटेज रिपोर्ट की। फेसबुक के लिए आउटेज की 300,000 से अधिक रिपोर्ट थीं, जबकि इंस्टाग्राम के लिए 20,000 से अधिक रिपोर्टें थीं। यह वेबसाइट यूजर्स सहित कई स्रोतों से स्थिति रिपोर्ट एकत्र करके आउटेज को ट्रैक करती है।

मेसेंजर और थ्रेड का भी सर्वर डाउन

केवल इंस्टाग्राम और फेसबुक ही नहीं बल्कि मेटा के मेसेंजर और थ्रेड ऐप पर भी लोगों को ऐसी ही दिक्कतों का सामना करना पड़ा। करीब 50 मिनट के बाद दोबारा फेसबुक और इंस्टाग्राम ने फिर से काम करना शुरू कर दिया। पिछले साल, जुलाई में भी व्हाट्सएप के साथ - साथ मेटा प्लेटफॉर्म पर एक बड़ी खराबी की सूचना मिली थी। जिसे बाद में ठीक कर दिया गया था। जुलाई में आउटेज होने से पहले जून में भी इसी तरह की समस्या से लोगों को परेशानी हुई थी।

सत्ता, शानो-शौकत और साज़िशों से घिरी ईरान की बाग़ी शहज़ादी अशरफ़ पहलवी की कहानी

कबीर बेदी: प्यार, जुदाई और नई शुरुआत

चलती कार से कूदकर बचाई ज़िंदगी, पढ़ाई के दम पर बाल विवाह के खिलाफ़ मिसाल बनी सोनाली

यूरोप अगस्त शटडाउन: काम से ब्रेक

हिंदी साहित्य के एक ऐसे लेखक जिनका पूरा जीवन केवल विवादों से भरा था!