Gangster Marriage in Delhi:हरियाणा के गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी मंगलवार को शादी के बंधन में बंध गए। (Wikimedia Commons) 
अन्य

गैंगस्टर काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा का विवाह हुआ सपन्न, जेल से पहुंचे विवाह स्थल तक

इस शादी की सबसे खास बात यह है कि शादी में हाईटेक हथियार रखने वाले स्पेशल वेपन्स एंड टेक्निक्स कमांडो के साथ ही साथ 250 पुलिस भी तैनात थे।

न्यूज़ग्राम डेस्क

Gangster Marriage in Delhi : हरियाणा के गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी मंगलवार को शादी के बंधन में बंध गए। दोनों का विवाह दिल्ली के द्वारका इलाके के एक बैंक्वेट हॉल में संपन्न हुआ। यह हॉल तिहाड़ जेल से करीब 12 किमी दूर था। गैंगस्टर काला जठेड़ी ने अनुराधा चौधरी की मांग भर कर उसे अपना जीवनसाथी बना लिया है।

दिल्ली पुलिस के रिकॉर्ड के अनुसार, संदीप जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी है और उस पर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में डकैती, हत्या, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली और हथियार अधिनियम के एक दर्जन से अधिक मामले चल रहे हैं।

250 कमांडों हथियार लिए थे तैनात

इस शादी की सबसे खास बात यह है कि शादी में हाईटेक हथियार रखने वाले स्पेशल वेपन्स एंड टेक्निक्स कमांडो के साथ ही साथ 250 पुलिस भी तैनात थे। इस दौरान स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच और हरियाणा की सीआईए यानी अपराध जांच एजेंसी की टीमें मौजूद थी। संदीप के पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए किसी भी घटना को रोकने के लिए खास प्लान पहले से ही तैयार कर लिया गया था। संदीप का परिवार पहले ही 150 मेहमानों की लिस्ट पुलिस को सौंप चुका था और इसके साथ ही वे शादी के दौरान वेटरों और अन्य कर्मचारियों को पहचान के लिए उनकी आईडी भी दे चुके थे।

शादी के कार्यक्रम के दौरान वहां करीब 250 पुलिसकर्मी तैनात थे।(Wikimedia Commons)

जेल से पहुंचे विवाह स्थल तक

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वे इस बार किसी भी तरह का लापरवाही नहीं करना चाहते थे। इसलिए उन्हें तिहाड़ जेल से लेकर द्वारका में विवाह स्थल तक पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के साथ ले जाया गया। संतोष गार्डन तिहाड़ जेल से करीब सात किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। कोर्ट के आदेश के अनुसार, संदीप को अपनी शादी के लिए सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक की ही इजाजत मिली थी।

और उसके अगले दिन यानी 13 मार्च को जोड़े की घर वापसी की रस्मों के लिए उन्हें हरियाणा के सोनीपत के जठेड़ी गांव में उनके गृहनगर ले जाया गया। शादी के कार्यक्रम के दौरान वहां करीब 250 पुलिसकर्मी तैनात थे। कुछ पुलिस अधिकारी सादे कपड़ों में भी हथियारों के साथ कार्यक्रम स्थल पर कड़ी निगरानी कर रहे थे।

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।