Girl Live Like Toddler : दोनों को डीडीएलजी रिश्ते में रहना पसंद है। (Wikimedia Commons) 
अन्य

5 साल की बच्ची की तरह रहती है 20 साल की लड़की, खिलौने से खेलने का है शौक

अपनी गुड़िया के साथ बैठकर खेलती है। बोतल से दूध पीती है, और कई अन्य तरह के खिलौनों से खेलती है। कई बार जॉनी उसे बच्चों की किताबें पढ़कर भी सुनाता है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

Girl Live Like Toddler : छोटे बच्चों की जिंदगी सबसे अच्छी होती है और सभी अपने जीवन में दोबारा बचपन जीना चाहते है सोना, खिलौनों से खेलना, सबका प्यार मिलना। जब भूख लगे या प्यास सिर्फ रो देना, न मुश्किलें, न ही स्कूल या ऑफिस जाने की फिक्र। शायद इसी वजह से अमेरिका की एक 20 साल की लड़की इस उम्र में भी छोटे बच्चों की तरह रहना पसंद करती है। वो इस उम्र में बोतल से दूध पीती है, खिलौनों से खेलती है।

मिरर वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार 20 साल की मैक्स अपने 31 साल के पार्टनर जॉनी के साथ केंटकी में रहती हैं। दोनों को डीडीएलजी रिश्ते में रहना पसंद है। डीडीएलजी (DDLG) का अर्थ है डैडी डॉम, लिटिल गर्ल इसका अर्थ होता है कि गर्लफ्रेंड छोटे बच्चों की तरह पेश आती है, और बॉयफ्रेंड पिता की तरह उसके साथ रहता है।कपल ने साफ किया कि उनके इस रिश्ते में कुछ भी गलत नहीं है, वो गंभीरता से इस तरह रहते हैं।

जब वो बॉयफ्रेंड के साथ पार्क जाती है, तो अपनी गुड़िया के साथ बैठकर खेलती है। (Wikimedia Commons)

बच्चों की तरह करती है हरकतें

मैक्स का कहना है कि वो खुद को 5 साल की समझती हैं,उसने कहा कि वो ऐसी ही जिंदगी में आराम महसूस करती है। कम उम्र का बनने के लिए लड़की हरकतें भी उसी तरह से करती है। जैसे, जब वो बॉयफ्रेंड के साथ पार्क जाती है, तो अपनी गुड़िया के साथ बैठकर खेलती है। बोतल से दूध पीती है, और कई अन्य तरह के खिलौनों से खेलती है। कई बार जॉनी उसे बच्चों की किताबें पढ़कर भी सुनाता है।

नौकरी की भी तलाश में है लड़की

मैक्स ने कहा कि वो दोनों लोग एक बराबर हैं। वो कई बार बच्चो की ही तरह आवाज निकालकर बात करती है। इन चीजों के अलावा उसने अपने लिए कुछ नियम तय किए हैं जो बड़ों के हिसाब से हैं। जैसे उसने तय किया है कि उसे रोज 11 बजे उठ जाना है। इसके अलावा उसे खुद के लिए नौकरी भी खोजनी है। उसने बताया कि सबसे पहले उसने इंटरनेट पर इस लाइफस्टाइल के बारे में पढ़ा था। उसे इतना पसंद आया कि उसने इसे अपनाने के बारे में सोचा।

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।