Indian Village Story - जिन लोगों को इतिहास के बारे ने जानने या गांव परिवेश में रहने का शौक है ये उनके लिए एक उम्दा जगह है। (Wikimedia commons)
Indian Village Story - जिन लोगों को इतिहास के बारे ने जानने या गांव परिवेश में रहने का शौक है ये उनके लिए एक उम्दा जगह है। (Wikimedia commons) 
अन्य

ये एक ऐसा गांव है जहा ग्रामीण परिवेश के साथ मिलेगा लग्जरी का सुख

न्यूज़ग्राम डेस्क

Indian Village Story - राजस्थान को "रॉयल्टी की भूमि" कहा जा सकता है यह एक ऐसा स्थान है जहां प्राचीन और वर्तमान समय एक साथ पूर्ण सामंजस्य में मौजूद हैं। यह उन यात्रियों के लिए सपनों की भूमि है जो इतिहास, समाज, प्राकृतिक जीवन और बीते युग की जीवनशैली में रुचि रखते हैं। जिन लोगों को इतिहास के बारे ने जानने या गांव परिवेश में रहने का शौक है ये उनके लिए एक उम्दा जगह है। आज हम बात कर रहे है खिमसर सेंड ड्यून्स रिजॉर्ट के बारे में।

यह गाँव रेत के टीलों के बीच बसा है यह वास्तव में सुदूर, ग्रामीण और रोमांटिक है। (Wikimedia commons)

भारत सरकार द्वारा मिला पुरुस्कार

ग्रामीण भारत के मध्य में महान थार रेगिस्तान के किनारे पर स्थित 16वीं शताब्दी का यह अनूठा किला एक के बाद एक रोमांचकारी अनुभव प्रदान करता है। जैसे ही आप इसकी युद्ध-ग्रस्त दीवारों को देखते है तो सैकड़ों वर्षों का इतिहास सामने आ जाता है। खिमसर किले को 'उत्कृष्टता के लिए राष्ट्रीय भव्य विरासत पुरस्कार' से सम्मानित किया गया है। (यह भारत सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा किसी भी विरासत संपत्ति को दी जाने वाली सर्वोच्च मान्यता है)। यह गाँव रेत के टीलों के बीच बसा है यह वास्तव में सुदूर, ग्रामीण और रोमांटिक है।

मैनेजर ने क्या बताया?

सिर्फ देश से नही विदेशों से लोग यहां शादी करने के लिए आते हैं। आकला गांव में बना यह पर्यटक स्थल रेत के टीलों के बीच साल 2001 में बनकर तैयार हुआ। सैंड ड्यूंस विलेज में 18 वीवीआईपी रूम बनाए गए हैं, जो बाहर से झोपड़ीनुमा दिखते हैं। मगर अंदर जाते ही स्वर्ग से भी सुंदर बेहतरीन कमरों का दीदार होता है।

मैनेजर हरेन्द्र सिंह ने बताया कि रेगिस्तान के बीचों बीच तालाब जैसा कुंड है, जीप और कैमल सफारी जैसी कई सुविधाएं भी हैं। यहां खजूर के बाग भी है। यहां पर एक दिन ठहरने का रेट 12000 से लेकर 15000 रुपए होता है।

यहां 40 से अधिक फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। (Wikimedia commons)

बॉलीवुड मूवी शूट

मैनेजर हरि सिंह का कहना है कि यहां पर अक्सर फिल्मों की शूटिंग होती रहती है, इसी वजह से यहां आम लोगों का घूमना-फिरने पर मनाही कर दी गई है। इस डेजर्ट की सफारी या रुकने के लिए पहले ऑनलाइन बुकिंग करवानी पड़ती हैं। यहां 40 से अधिक फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। इसमें "चार दिन की चांदनी" अक्षय कुमार की "हॉलीडे" , कपिल शर्मा की "किस-किस को प्यार करूं " ," रंगीला राजा" जैसी फिल्में शामिल हैं।

बुंदेलखंड की अनोखी परंपरा, अक्षय तृतीया के दिन गुड्डा गुड़िया का करवाते है विवाह

कब है 'गंगा सप्तमी’? मां गंगा के कृपा से कुंडली में अशुभ ग्रहों का प्रभाव होगा कम

लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण हुआ समाप्त, जानिए 2019 के मुकाबले कैसा रहा मतदान प्रतिशत?

पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों को बैंक के तरफ से जारी किया गया अलर्ट, बंद हो सकता है ये अकाउंट

क्या है मेट गाला? अंतरंगी कपड़े पहन कर पोज देने के अलावा इस इवेंट में आखिर होता क्या है?