Truck Drivers Strike: हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए हिट एंड रन कानून के विरोध में देशभर के ट्रक और डंपर ड्राइवर हड़ताल कर रहे है उनका कहना है कि ये कानून गलत है और इसे वापस लिया जाना चाहिए। इसी मांग को लेकर मुंबई, इंदौर,दिल्ली-हरियाणा, यूपी समेत कई जगहों पर ट्रक ड्राइवरों ने अपने ट्रक सड़कों पर खड़े कर दिए और सड़कें जाम कर दीं।
पहले इस मामले में आरोपी ड्राइवर को कुछ ही दिनों में जमानत मिल जाती थी। हालांकि इस कानून के तहत दो साल की सजा का भी प्रावधान था लेकिन अब केंद्र सरकार ने अपराध को लेकर नए कानून बनाए हैं, जिसके तहत अगर कोई ट्रक या डंपर ड्राइवर कानून तोड़ता है, तो उसे 10 साल की जेल होगी। इसके अलावा 7 लाख रुपये का जुर्माना भी देना होगा।
सरकार के इस फैसले के बाद ट्रक ड्राइवरों में भारी गुस्सा है। वे इस कानून को स्वीकार नहीं कर रहे है और इसी वजह से वे ग्रेटर नोएडा के इकोटेक 3 इलाके में सभी ट्रक चालक मिलकर अपने वाहन खड़े कर सड़क जाम कर के और नारेबाजी कर रहे है। हालांकि पुलिस के समझाने के बाद उन्होंने अपनी गाड़ियां हटा लीं।
मध्य प्रदेश के इंदौर में ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल का असर आम नागरिकों पर हो रहा है। यहां पेट्रोल पंप पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं। ट्रक ड्राइवरों की यह हड़ताल तीन दिनों तक चलेगी। जिसके वजह से पेट्रोल पंप तक ईंधन नहीं पहुंच पाएगा। यह खबर फैलते ही लोग पेट्रोल पंप पर पहुंचने लगे, जिससे गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं और सभी लंबे जाम में फस गए।
मध्य प्रदेश में बस और ट्रक ड्राइवरों का गुस्सा देखने को मिला। इस दौरान उन्होंने शहर में दो-तीन जगहों पर सड़क जाम करने की कोशिश की। पुलिस-प्रशासन के समझाने के बावजूद चालक नहीं माने और प्रदर्शन जारी रखा। बस और ट्रक चालकों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-39 को जाम कर दिया। इस दौरान उन्होंने 'काला कानून वापस लो' के नारे भी लगाए। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में भी ट्रक और बस चालक सड़कों पर उतर आये। उन्होंने हाईवे जाम कर इस कानून का विरोध किया। देश के कई राज्यों में यही माहौल बना हुआ है जगह - जगह हड़ताल के वजह से आम नागरिकों को भी भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।