Leila Seth: जस्टिस लीला सेठ की पहली नियुक्ति दिल्ली हाईकोर्ट में हुईं थी, साल 1991 में उनका बतौर चीफ जस्टिस हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ट्रांसफर हो गया। (Wikimedia Commons) 
अन्य

पिता ने बेटे को रटाकर लाया सारे सवालों का जवाब, जस्टिस लीला सेठ ने पकड़ लिया झूठ

न्यूज़ग्राम डेस्क

Leila Seth: भारत में उच्च न्यायालय की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति लीला सेठ का 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया। जस्टिस लीला सेठ की पहली नियुक्ति दिल्ली हाईकोर्ट में हुईं थी, इसके बाद साल 1991 में उनका बतौर चीफ जस्टिस हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ट्रांसफर हो गया। अपने कार्यकाल में उन्होंने तमाम महत्वपूर्ण मुकदमों की सुनवाई की। आज हम ऐसे ही एक दिलचस्प किस्से का जिक्र करने जा रहे हैं जो वह अपनी आत्मकथा ‘घर और अदालत’ में करती हैं। लीला सेठ लिखती हैं कि “शब्द और भाषा, लेखक या वकीलों का हथियार होती है, पर बचपन में इन दोनों की बहुत अहम भूमिका होती है। यह बात मुझे तब समझ में आई जब मैं एक मुकदमे की सुनवाई कर रही थी। एक बच्चे के माता-पिता एक-दूसरे से अलग हो गए थे और उसकी कस्टडी के लिए झगड़ रहे थे। पिता, बच्चे की कस्टडी की डिमांड लेकर कोर्ट आया।”

एक दिन सुनवाई के दौरान वह बच्चा भी कोर्ट आया। मैं उसे लेकर अपने चैंबर में गई ताकि यह सुनिश्चित कर सकूं कि वाकई में उसके लिए क्या उचित है। मैंने उससे पूछा, ‘तुम किसके साथ रहना चाहते हो ?’ उसने अंग्रेज़ी में जवाब दिया- ‘अपने पिता के साथ..’ ‘जब मैंने यह पूछा कि वह अपने पिता के साथ ही क्यों रहना चाहता है तो उसका कहना था, ‘क्योंकि वे मुझे बेहद प्यार करते हैं।’ मैंने कहा, ‘तुम्हारी मां तुम्हें प्यार नहीं करती हैं?” वो चुप हो गया।

बच्चा तनाव में दे रहा था जवाब

सेठ आगे लिखती हैं कि इसके बाद मैंने आगे पूछा, ‘क्या तुम्हें अपने पिता का घर पसंद है?’ जवाब था, ‘हां, हां, मैं पिता के साथ रहना चाहता हूं।” क्या तुमने अच्छी तरह सोच लिया है ?’ तो उसने कहा, ‘ हां, मैं अपने पिता को प्यार करता हूं और उनके साथ ही रहना चाहता हूं…’ इस सवाल-जवाब के क्रम में मैंने नोटिस किया कि बच्चा काफी तनाव में नजर आ रहा है। थोड़ी देर बाद मैंने अचानक हिंदी में सवाल-जवाब शुरू कर दिया और उससे पूछा, ‘अच्छी तरह सोचकर बताओ कि तुम कहां रहना चाहते हो?’ तो उसने फाटक से जवाब दिया, ‘मैं अपने नाना-नानी के साथ रहना चाहता हूं। वो मुझे बहुत चाहते हैं और मैं भी उन्हें बेहद प्यार करता हूं। फिर मैं अपनी मां से भी मिल सकूंगा जो कभी-कभार वहां आती रहती है। बच्चे ने आगे कहा, ‘मैं कई साल तक अपने नाना-नानी के साथ रहा हूं, लेकिन जब मां को दूसरे शहर में नौकरी मिल गई तो पिता मुझे अपने साथ ले आए..’ यह कहकर वह रोने लगा।

भारत में उच्च न्यायालय की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति लीला सेठ का 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया। (Wikimedia Commons)

किसको मिली बच्चे की कस्टडी

इसके बाद मुझे अहसास हुआ कि अब वह बच्चा अपनी सच्ची भावनाएं अभिव्यक्त कर रहा है और पहले जो कुछ भी वह अंग्रेजी में कह रहा था, वो सब उसे तोते की तरह रटाकर लाया गया था। जाहिर है कि यह जानते हुए कि हाईकोर्ट की भाषा अंग्रेज़ी है और बच्चे से अंग्रेजी में ही सवाल किए जाएंगे, उसके पिता ने उसे जवाब रटाकर भेजे थे, लेकिन उसकी मातृभाषा हिंदी में बात करते ही सच्चाई सामने आ गई। लेकिन अब उसे यह डर सता रहा था कि उसने जो कुछ भी कह दिया है उस पर उसके पिता नाराज होंगे। लीला सेठ लिखती हैं कि मैंने उस बच्चे को दिलासा दिया और पूछा, ‘तुम अपनी मां के साथ नहीं रहना चाहते ?’ तो उसने कहा, ‘नहीं, नाना-नानी के पास क्योंकि एक वही हैं जो मुझे बहुत अच्छी तरह रखते हैं और पढ़ाते-लिखाते हैं।' इसलिए मैंने यह सुनिश्चित किया कि वह अपने नाना-नानी के पास ही रहे और खुश रहे।

"दिल्ली सरकार के झूठ का कोई अंत नहीं है": बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मॉडल पर कसा तंज

“दिल्ली में शासन व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है”: डॉ. रायज़ादा ने केजरीवाल सरकार पर सीवेज की सफाई के भुगतान न करने पर किया हमला

“हमारा सच्चा भगवान है भारत का संविधान” : बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा

संसद में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा हो पुनः स्थापित: भारतीय लिबरल पार्टी

बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने महिला डॉक्टर के साथ हुई रेप और हत्या के खिलाफ आवाज उठाते चिकित्सा समुदाय के पूरा समर्थन दिया