Lyrebird: लायरबर्ड बड़े और जमीन पर रहने वाले पक्षी हैं जिनके छोटे पंख और मजबूत टांगें होती हैं। यह आवाजों और ध्वनियों की नकल करने में माहिर होती है। (Wikimedia Commons) 
अन्य

ये पक्षी निकाल सकती है आपकी भी आवाज, दुनियां का सबसे बड़ा नकलची पक्षी है

न्यूज़ग्राम डेस्क

Lyrebird: लायरबर्ड को दुनिया का सबसे बड़ा नकलची पक्षी कहें तो गलत नहीं होगा, क्योंकि यह आवाजों और ध्वनियों की नकल करने में माहिर होती है। ये पक्षी किन किन की आवाज निकाल सकता है इस बारे में आप सोच भी नहीं सकते हैं।आपको जानकर हैरानी होगी कि ये पक्षी इंसानों की आवाज से लेकर गाड़ी अलार्म और कुत्तों के भौंकने तक की भी आवाज निकाल सकता है। इसकी यह खूबी लोगों को हैरान कर देने वाली है। नर लायरबर्ड के पास एक अनोखी पूंछ होती है, जिसमें आठ जोड़े पंख होते हैं,कभी-कभी ये पक्षी अपनी पूंछ के इन खास पंखों को इस तरह से हिलाते हैं जैसे कि वे डांस कर रहे हों।

Britannica.com की रिपोर्ट के अनुसार, लायरबर्ड बड़े और जमीन पर रहने वाले पक्षी हैं जिनके छोटे पंख और मजबूत टांगें होती हैं। इनका शरीर मुर्गियों जैसा दिखता है। ये पक्षी तो है लेकिन इनको उड़ना अच्छे से नही आता। यह साऊथ ईस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में पाए जाते हैं। लायरबर्ड दिखने में जितने अच्छे लगते हैं, उतने ही अच्छे नकलची भी होते हैं। नेट जियो वाइल्ड द्वारा यूट्यूब पर शेयर वीडियो में आप देख सकते हैं ये पक्षी किस-किस की आवाज निकाल सकता है।इस पक्षी को बहुत ही कम देखा जाता है, क्योंकि ये अक्सर रेनफॉरेस्ट्स में काफी भीतर पाए जाते हैं।

नकी पूंछ के पंख ऊपर डार्क ब्राउन और नीचे सिल्वर-ग्रे रंग के होते हैं। (Wikimedia Commons)

कौन से रंग के होते है ये पक्षी?

यह पक्षी पूंछ सहित 80-100 सेमी लंबे हो सकते हैं। नर और मादा दोनों के शरीर के ऊपरी भाग पर ब्राउन पंख होते हैं। वहीं, गले पर हल्के ब्राउन और लाल निशान होते हैं। इनकी पूंछ के पंख ऊपर डार्क ब्राउन और नीचे सिल्वर-ग्रे रंग के होते हैं। जबकि इनकी चोंच, टाँगें और पैर का रंग काला होता है।

इस पक्षी को बहुत ही कम देखा जाता है, क्योंकि ये अक्सर रेनफॉरेस्ट्स में काफी भीतर पाए जाते हैं। (Wikimedia Commons)

नकल कर सकता है ये आवाजें

लायरबर्ड जिन आवाजों को नकल कर सकता है. उनके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगें। ये पक्षी कार के इंजन, कार अलार्म, कुत्तों का भौंकना, म्यूजिक, रिंगटोन, सीटी, फायर अलार्म, राइफल शॉट्स, कैमरा शटर, बच्चे के रोने की आवाज, चेनसॉ, और इंसानी आवाज कुल मिलाकर सब आवाजों की नकल करने के लिए जाने जाते हैं।

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।

भारतीय लिबरल पार्टी (BLP) ने एंटी करप्शन कमीशन (एसीसी) की स्थापना को मुख्य चुनावी वादा बनाया

BLP अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने दिल्ली के उपराज्यपाल को तिहाड़ जेल में गुंडों के बोलबाले पर लिखा पत्र

राजनीतिक महिषासुरों का वध कौन करेगा?, BLP अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने पूछा सवाल

"महात्मा गांधी के विचार और सिद्धांत आज पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक हैं": बीएलपी अध्यक्ष डॉ.रायज़ादा।