Miss India USA 2023 - प्रतियोगिता के दौरान मैसाचुसेट्स की स्नेहा नांबियार ने मिसेज इंडिया यूएसए तथा पेंसिल्वेनिया की सलोनी राममोहन ने मिस टीन इंडिया यूएसए का खिताब जीता। (Wikimedia Commons) 
अन्य

मिस इंडिया यूएसए 2023 बनी रिजूल मैनी, एक सर्जन बनना चाहती है

25 से अधिक राज्यों के 57 प्रतिभागियों ने तीन अलग-अलग प्रतियोगिताओं- मिस इंडिया यूएसए, मिसेज इंडिया यूएसए और मिस टीन इंडिया यूएसए में भाग लिया।

न्यूज़ग्राम डेस्क

Miss India USA 2023 - हाल ही में अमेरिका के मिशिगन में मेडिकल की पढ़ाई कर रही छात्रा रिजुल मैनी को न्यू जर्सी में आयोजित वार्षिक प्रतियोगिता में मिस इंडिया यूएसए 2023 का ताज पहनाया गया। इस प्रतियोगिता में वर्जीनिया की ग्रीष्मा भट को पहली उपविजेता और नॉर्थ कैरोलिना की इशिता पाई रायकर को दूसरी उपविजेता घोषित किया गया। प्रतियोगिता के दौरान मैसाचुसेट्स की स्नेहा नांबियार ने मिसेज इंडिया यूएसए तथा पेंसिल्वेनिया की सलोनी राममोहन ने मिस टीन इंडिया यूएसए का खिताब जीता। रिजुल मैनी ने कहा है कि वह एक सर्जन बनना चाहती हैं और हर जगह महिलाओं के लिए एक रोल मॉडल के रूप में काम करने की इच्छा रखती हैं।

तीन श्रेणियों में आयोजित हुई

आयोजकों के मुताबिक, वहा 25 से अधिक राज्यों के 57 प्रतिभागियों ने तीन अलग-अलग प्रतियोगिताओं- मिस इंडिया यूएसए, मिसेज इंडिया यूएसए और मिस टीन इंडिया यूएसए में भाग लिया। तीनों श्रेणियों के प्रतिभागियों को एक ही समूह द्वारा आयोजित मिस-मिसेज-टीन इंडिया वर्ल्डवाइड में भाग लेने के लिए सम्मानार्थ हवाई टिकट उपलब्ध करवाए जायेंगे।

भारत के बाहर लंबे समय तक चलने वाली भारतीय प्रतियोगिता इस वर्ष अपना 41वां वर्षगांठ मनाया। (Wikimedia Commons)

41वां वर्षगाठ मनाया गया

भारत के बाहर लंबे समय तक चलने वाली भारतीय प्रतियोगिता इस वर्ष अपना 41वां वर्षगांठ मनाया। इसकी शुरुआत न्यूयॉर्क स्थित भारतीय-अमेरिकी धर्मात्मा सरन और नीलम सरन ने वर्ल्डवाइड पेजेंट्स के बैनर तले की थी। चौबीस-वर्षीय भारतीय-अमेरिकी मैनी एक मेडिकल छात्रा और मॉडल हैं।

सोशल मीडिया पर सबको धन्यवाद कहा

जीतने के बाद रिजुल मैनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, ''मेरे प्यारे दोस्तों और परिवार को धन्यवाद जो मेरे साथ खड़े रहे और हर कदम पर मुझ पर विश्वास किया। आपके बिना यह संभव नहीं था। मैं सभी उम्र की महिलाओं को प्रेरित करने की उम्मीद करती हूं.''

रिजुल ने आगे लिखा, ''मेरा मानना है कि अगर आप कुछ ठान लें तो उसे कर सकती हैं। जो भी आपका दिल चाहता है, जो भी करने के लिए आपकी आत्मा बुलाती है। दुनिया को आपका काम कितना भी पागलपन भरा क्यों न लगे, लेकिन अगर उसे सही मानती हैं तो आप उसे कर सकते हैं। आप सबकुछ करने में सक्षम, योग्य और पात्र हैं। कभी भी अपने आप को छोटा मत समझो।खुद को हमेशा गौरवान्वित महसूस कराओ।''

सत्ता, शानो-शौकत और साज़िशों से घिरी ईरान की बाग़ी शहज़ादी अशरफ़ पहलवी की कहानी

कबीर बेदी: प्यार, जुदाई और नई शुरुआत

चलती कार से कूदकर बचाई ज़िंदगी, पढ़ाई के दम पर बाल विवाह के खिलाफ़ मिसाल बनी सोनाली

यूरोप अगस्त शटडाउन: काम से ब्रेक

हिंदी साहित्य के एक ऐसे लेखक जिनका पूरा जीवन केवल विवादों से भरा था!