E Air Taxis: बदलते वक्त के साथ भारत और उसकी टेक्नोलॉजी (Technology) भी काफी ज्यादा बदलती जा रही है। इस बदलते टेक्नोलॉजी के साथ भारत अब 2026 तक पहले फुल इलेक्ट्रॉनिक और टैक्सी को रिसीव कर सकता है। इंटर ग्लोब एंटरप्राइजेज (Inter Globe Enterprises) की साल 2026 में पूरे देश में एक और टैक्सी सर्विसेज (Taxi Services) शुरू करने की प्लानिंग में है। इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज (Inter Globe Enterprises) यह सर्विस अमेरिका स्थित आर्चर एविएशन (Archer Aviation) के साथ मिलकर शुरू कर सकते हैं। आपको बता दे कि भारत ने फूल इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी सेवा शुरू करने के लिए MOU पर साइन किया है हालांकि इसके लिए अभी रेगुलेशन की मंजूरी ली जानी बाकी है। तो चलिए आपके पूरे विस्तार से बताते हैं कि आखिर इस टैक्सी के बारे में।
एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने एक बयान में कहा कि इंटर ग्लोबल आर्चर के इस उड़ान का लक्ष्य यात्रियों को राष्ट्रीय राजधानी के कनॉट प्लेस से हरियाणा के गुरुग्राम तक करीब 7 मिनट में ले जाने का है। यानी करीबन 90 मिनट का सफर 7 मिनट में तय कर सकती है यह टैक्सी। इससे एक बड़ा फायदा यह होगा कि समय की बचत होगी।
किसी इमरजेंसी के समय में किसी एक शहर से दूसरे शहर जाना आसान हो जाएगा। कंपनी का मिडनाइट एयर क्राफ्ट चार यात्रियों और एक पायलट को 100 मील तक ले जा सकता है। कंपनी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली देश की वित्तीय राजधानी मुंबई और भारत की सिलिकॉन वाली कहे जाने वाले बेंगलुरु में ऐसा सर्विस शुरू करना चाहती है।
यह एक इंडियन ट्रैवल ग्रुप है, देश की सबसे बडी एयरलाइन इंडिगो इसका हिस्सा है। यह आर्चर एविएशन इलेक्ट्रिक वार्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग एविएशन की लीडिंग कंपनी हैं।
लॉजिस्टिक्स बिजनेस (logistics business) की करीब 38% हिस्सेदारी रखने वाली इंटरव्यू एंटरप्राइजेज एयर टैक्सी सर्विसेज के साथ ही साथ कार्गो लॉजिस्टिक्स मेडिकल इमरजेंसी और चार्ट सर्विस के लिए भी एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल करने की भी योजना बना रहा है। आर्चर एविएशन एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी है। कैलिफोर्निया के सेंड जोश में इसका हेडक्वार्टर है यह कंपनी इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक ऑफ ऑल लैंडिंग एयरक्राफ्ट बनती है। जिसे शहरी वायु गतिशीलता के भविष्य के रूप में देखा जाता है।