OpenAI Logo (Image - OpenAI Blog) 
टेक्नोलॉजी

ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI हो सकती है दिवालिया

एनालिटिक्स इंडिया मैगजीन की रिपोर्ट के मुताबिक अगर OpenAI जल्द ही प्रॉफिटेबल कंपनी नहीं बन सकी तो इसे फंडिंग देने वाले इन्वेस्टर्स अपनी फंडिंग रोक सकते हैं जिस कारण 2024 के अंत तक OpenAI दिवालिया हो सकती है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में अपना नाम कमाने वाली और क्रांति लाने वाली कंपनी OpenAI पर अब दिवालिया होने का खतरा मंडरा रहा है। OpenAI ने अपना नाम दुनिया में बहुत तेजी से कमाया लेकिन वह उसे तेजी से प्रॉफिटेबल नहीं बन पा रही है जिससे कंपनी में पैसा लगाने वाले निवेशकों का इस पर भरोसा कम हो रहा है।

ChatGPT नामक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस संचालित चैट बोर्ड से पूरे विश्व में AI क्रांति लाने वाली OpenAI कंपनी डूब सकती है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में हो रही क्रांति देखकर बड़े-बड़े नामी-गिरामी इन्वेस्टर्स ने इस कंपनी में अपना मोटा पैसा लगाया है लेकिन अब उन्हें उसकी चिंता सताने लगी है क्योंकि एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अगले साल तक दिवालिया हो सकती है।

इसकी एक मुख्य वजह बताई जा रही है कि कंपनी हर दिन 7 लाख डॉलर खर्च कर रही है रूपयो में देखें तो करीब 5.8 करोड़ रुपए चौकी अपने आप में बहुत बड़ी धनराशि है। कंपनी के द्वारा किया जा रहा है इतना बड़ा बड़ी मात्रा में खर्च इसके निवेशक उठा रहे हैं जिसमें माइक्रोसॉफ्ट समेत अन्य बड़ी कंपनियां शामिल है।

एक और जहां कंपनी के यूजर्स मासिक तौर पर कम हुए हैं वहीं दूसरी ओर कंपनी का खर्च बढ़ता जा रहा है। OpenAI के फाउंडर सैम ओल्टमैन है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बनेगी कंपनी में सैम ओल्टमेन की कोई हिस्सेदारी नहीं है मगर कंपनी ने काफी समय पहले ही प्रॉफिटेबल होने के लिए काम शुरू कर दिया था। 

रिपोर्ट के मुताबिक इसी साल मई में कंपनी कार्लोस दोगुना होकर 54 करोड़ डॉलर पहुंच गया था। आने वाले दिनों में कंपनी कैसा प्रदर्शन करती है यह देखने लायक होगा। 

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।