फ्लिपकार्ट का लोगो Unsplash
टेक्नोलॉजी

फ्लिपकार्ट ने एक बार फिर की गलत डिलीवरी आईफोन13 की जगह भेजा आईफोन14

अश्विन हेगड़े ने कथित तौर पर फ्लिपकार्ट (Flipkart) से बिग बिलियन सेल (Big Billion Sale) से आईफोन13 ऑर्डर किया था लेकिन उन्हें आईफोन14 डिलीवर हुआ।

न्यूज़ग्राम डेस्क, Poornima Tyagi

सोचिए आपने कुछ छोटा लेने का सोचा हो और आपको कुछ बड़ा मिले तो आपको कैसा लगेगा?

ऐसी ही एक घटना ट्विटर यूजर अश्विन हेगड़े (Ashwin Hegde) ने अपने ट्विटर पर साझा की है। उन्होंने लिखा कि मेरे एक फॉलोअर ने आईफोन13 (iphone13) ऑर्डर किया था और उन्हें आईफोन14 (iphone14) मिल गया। इससे वह बड़े आश्चर्य में है।

अश्विन हेगड़े ने कथित तौर पर फ्लिपकार्ट (Flipkart) से बिग बिलियन सेल (Big Billion Sale) से आईफोन13 ऑर्डर किया था लेकिन उन्हें आईफोन14 डिलीवर हुआ। जैसे ही हेगड़े ने इस घटना को ट्विटर पर साझा किया तो उपयोगकर्ताओं ने फ्लिपकार्ट को ट्रोल (Troll) करना शुरू कर दिया। कुछ उपयोगकर्ताओं ने फ्लिपकार्ट के पुराने उदाहरण साझा किए जिनमें फ्लिपकार्ट ने गलत सामान डिलीवर कर दिया था।

हेगड़े का ट्वीट वायरल हो गया जिस पर 9000 से ज्यादा लाइक्स आए हैं।

एक यूजर ने iPhone 13 Pro Max की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि, "मैंने Amazon से Nokia 105 सिंगल सिम ऑर्डर किया और iPhone 13 Pro मैक्स डिलीवर हुआ।"

वही एक दूसरे यूज़र ने लिखा कि हेगड़े को एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते आईफोन14 वापस कर देना चाहिए और आईफोन13 ले लेना चाहिए।

कई उपयोगकर्ताओं ने तो एप्पल कंपनी (Apple Company) की खूब खिंचाई की उन्होंने आईफोन13 और आईफोन14 के एक जैसे डिजाइन को लेकर एप्पल कंपनी की खिंचाई की।

एक उपयोगकर्ता ने लिखा कि एप्पल आईफोन13 और आईफोन14 का डिजाइन इतना समान है कि फ्लिपकार्ट ने आईफोन14 को आईफोन13 समझकर डिलीवर कर दिया।

यह घटना तब सामने आई जब फ्लिपकार्ट ने हॉर्नेट्स नेस्ट को लात मार दी। उन्होंने ऐसा फ्लिपकार्ट के उपयोगकर्ताओं द्वारा आईफोन13 की डिलीवरी रद्द किए जाने को लेकर की गई शिकायत के कारण किया था। जिससे ट्विटर पर फ्लिपकार्ट इतना ट्रोल हुआ कि उनका हैशटैग ट्रेंड कर गया। हालांकि बाद में फ्लिपकार्ट का बयान आया कि उन्होंने 70% ऑर्डर सफलतापूर्वक डिलीवर किए थे और कुछ ही ऑर्डर कुछ विसंगतियो के कारण कैंसल किए गए थे।

आईफोन13 प्रो

फ्लिपकार्ट ने कहा कि "फ्लिपकार्ट एक ग्राहक-प्रथम ईकॉमर्स (E-commerce) मार्केटप्लेस है और हमेशा यह सुनिश्चित करता है कि ग्राहकों के हितों की रक्षा की जाए।" गोरखपुर (Gorakhpur), गुंटूर (Guntur) और सिलीगुड़ी (Siliguri) के सभी 70% ऑर्डर डिलीवर कर दिए गए थे। ऑर्डर का लगभग 3% भाग सेलर्स द्वारा कैंसल कर दिया गया था।

हम एक ग्राहक केंद्रित ईकॉमर्स मार्केटप्लेस (Marketplace) है और हम विक्रेताओं को ग्राहकों के ऑर्डर को प्राथमिकता देने के लिए प्रोत्साहित करते हैं और उन्हें उनकी सेवा से खुश रखने का प्रयास करते हैं।

(PT)

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।