ड्रोन, सांकेतिक चित्र। (Image: Pixabay)  
टेक्नोलॉजी

अफ्रीकी देशों में चार हजार ड्रोन निर्यात करेगा गरुड़ा एयरोस्पेस

NewsGram Desk

ड्रोन(Drone) बनाने वाली तथा ड्रोन सेवा प्रदान करने वाली कंपनी गरुड़ा एयरोस्पेस(Garuda Aerospace) अफ्रीकी देशों में चार हजार ड्रोन का निर्यात करेगी। कंपनी साथ ही मलेशिया, पनामा और संयुक्त अरब अमीरात देशों में आठ हजार ड्रोन की आपूर्ति करेगी।

कंपनी(Garuda Aerospace) के संस्थापक एवं सीईओ अग्निश्वर जयप्रकाश ने आईएएनएस को बताया कि अफ्रीकी देशों में करीब चार हजार ड्रोन(Drone) की आपूर्ति के लिये एक वितरक के साथ समझौता हुआ है। उन्होंने बताया कि कंपनी को मलेशिया, पनामा तथा यूएई(UAE) जैसे देशों से आठ हजार ड्रोन का ऑर्डर प्राप्त हुआ है।

गरुड़ा एयरोस्पेस (Twitter)

कंपनी के सीईओ ने कहा कि गरुड़ा एयरोस्पेस ने लाइट डिटेक्शन एंड रेजिंग की राइट्स की निविदा में सबसे कम बोली लगाई है। उन्होंने बताया कि ड्रोन(Drone) से स्विगी के पैकेज की डिलीवरी भी जल्द ही शुरू होगी।

इस साल फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) ने कंपनी के गुरुग्राम के मानेसर तथा चेन्नई स्थित संयंत्र का वर्चुअली रूप से उद्घाटन किया था। कंपनी ने ऑक्ग्रो वेचर्स की अगुवाई में सीरीज ए की फंडिग भी जुटाई है। कंपनी ने अभी यह नहीं बताया है कि उसने कितनी फंडिंग जुटाई है।

आईएएनएस(LG)

केला ही नहीं, ये चीजें भी हैं पोटैशियम के पावरहाउस, डाइट में जरूर करें शामिल

'राइज एंड फॉल' में डबल एविक्शन: कीकू शारदा और आदित्य नारायण हुए बाहर

2025 की शुरूआत से चीन में एक्सप्रेस डिलीवरी की मात्रा 150 अरब से अधिक पहुंची

निया शर्मा ने शेयर किया अपना मॉर्निंग रूटीन, खुद एक्ट्रेस की बाहर आई 'आत्मा"!

Bollywood Films Based on Books: किताबों से निकली बॉलीवुड की खूबसूरत कहानियां