पिक्सल 7 और 7 प्रो के भारत आने की गूगल ने की पुष्टि
पिक्सल 7 और 7 प्रो के भारत आने की गूगल ने की पुष्टि IANS
टेक्नोलॉजी

पिक्सल 7 और 7 प्रो के भारत आने की गूगल ने की पुष्टि

न्यूज़ग्राम डेस्क

भारत में अपने फ्लैगशिप पिक्सल 3 को लॉन्च करने के वर्षो बाद, टेक दिग्गज गूगल ने पुष्टि की है कि वह अपनी अगली पीढ़ी की पिक्सल 7 सीरीज (Pixel 7 series) को भारत में लाने के लिए पूरी तरह तैयार है। पिक्सल 7 और पिक्सल 7 प्रो फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर उपलब्ध होंगे, जो भारत में सभी पिक्सल लॉन्च के लिए टेक दिग्गज के लिए ऑनलाइन रिटेल पार्टनर रहा है।

कंपनी ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लिखा, "..हमारी दिल की धड़कनें तेज हैं क्योंकि इंतजार लगभग खत्म हो गया है! पिक्सल 7 प्रो और 7, जल्द ही भारत आ रहे हैं।"

2018 में पिक्सल 3 सीरीज के बाद, गूगल ने भारत में मेनलाइन पिक्सल फोन का उत्पादन बंद कर दिया था। पिक्सल 4, पिक्सल 5 और पिक्सल 6 को देश में कभी पेश नहीं किया गया।

हालांकि, टेक दिग्गज ने कुछ ए-सीरीज मॉडल जैसे कि पिक्सल 3ए, पिक्सल 4ए और हाल ही में, पिक्सल 6ए देश में जारी किए।

हाल ही में आई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पिक्सल 7 6.3-इंच डिस्प्ले के साथ होगा, जिसका मतलब है कि यह पिक्सल 6 पर उपलब्ध 6.4-इंच की स्क्रीन से थोड़ा छोटा होगा।

टेंसर जी2 चिपसेट सीरीज को शक्ति देगा, जो 6 अक्टूबर को लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

एक टिपस्टर के अनुसार, नया चिपसेट उसी सीपीयू का उपयोग करेगा जो मूल टेंसर के रूप में होगा।

(आईएएनएस/HS)

पीओके का हालात है बेहद खराब, पाकिस्तान आतंकवाद के लिए यहां के लोगों का करता है इस्तेमाल

क्या है ‘गजगाम‍िनी’ वॉक ? अदिति राव के इस वॉक पर मदहोश हुए दर्शक

दमदार खिलाड़ी सुनील छेत्री ने संन्यास लेने का किया ऐलान

वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे पर जानें, किस प्रकार आसन हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए है फायदेमंद

BLP के संजीव कुमार पाण्डेय ने दिया मनोज तिवारी और कन्हैया कुमार को खुली चुनौती