Google ने नया AI फीचर निकाला जिसमें है यूजर्स के लिए कपड़ों से लेकर बॉडी शेप जैसे ढेरों ऑप्शन(IANS) 
टेक्नोलॉजी

Google ने नया AI फीचर निकाला जिसमें है यूजर्स के लिए कपड़ों से लेकर बॉडी शेप जैसे ढेरों ऑप्शन

गूगल ने एक नया 'वर्चुअल ट्राय-ऑन फॉर अपैरल' टूल पेश किया है, जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग कर यूजर्स को कपड़े दिखाता है

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: गूगल ने एक नया 'वर्चुअल ट्राय-ऑन फॉर अपैरल' टूल पेश किया है, जो जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग कर यूजर्स को कपड़े दिखाता है और उन्हें अलग-अलग तरह के बॉडी का चयन करने का विकल्प भी देता है। टेक जायंट ने बुधवार को एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, सर्च पर हमारे नए वर्चुअल ट्राय-ऑन टूल से आप इसे खरीदने से पहले देख सकते हैं कि पीस आपके लिए सही है या नहीं।

हमारा नया जेनेरेटिव एआई मॉडल केवल एक क्लॉथिंग इमेज ले सकता है और सटीक रूप से रिफ्लेक्ट करता है कि यह कैसे विभिन्न पोज में वास्तविक मॉडल के सेट पर ड्रेप, फोल्ड, सीलिंग, स्ट्रैच और फॉर्म रिंकल्स और शैडो बनाएगा।

यूजर्स अलग-अलग स्किन टोन, बॉडी शेप और हेयर टाइप के एक्सएक्सएस-4एक्सएल साइज के लोगों का चयन कर सकते हैं।

अमेरिकी शॉपर्स अब एंथ्रोपोलोजी, एवरलेन, एचएंडएम और एलओएफटी सहित गूगल के ब्रांडों से महिलाओं के टॉप्स को विजुअल ट्राई कर सकते हैं।


फीचर का उपयोग करने के लिए, यूजर्स सर्च पर ट्राई ऑन बैज वाले प्रोडक्ट्स को टैप कर सकते हैं और उस मॉडल का चयन कर सकते हैं जो उनके जैसा है।

टेक जायंट ने घोषणा की कि अमेरिकी खरीदार अब कलर, स्टाइल और पैटर्न जैसे इनपुट का इस्तेमाल कर प्रोडक्ट को रिफाइन कर सकते हैं।

उन्होंने आगे कहा, और एक स्टोर में खरीदारी के अलावा, आप एक रिटेलर तक सीमित नहीं हैं: आप पूरे वेब पर स्टोर के ऑप्शन देखेंगे। यह फीचर प्रोडक्ट लिस्ट के अंदर टॉप पर उपलब्ध है।

--आईएएनएस/VS

लड़कियों का विरासत अधिकार: समानता का सपना

पहलगाम हमले से सियासी भूचाल : शिमला समझौता निलंबित, इंदिरा गांधी की ‘दुर्गा छवि’ दोबारा चर्चा में

1952 से अब तक: भारत की वो महिलाएँ जिन्होंने जीता मिस यूनिवर्स का ताज

रहस्यमयी गुमशुदगी : चलती ट्रेन से लापता हुई हाईकोर्ट वकील अर्चना, 14 दिन बाद भी सुराग़ ज़ीरो

जब पुरुलिया के आसमान से होने लगी बंदूकों की बारिश! जानें इस खतरनाक हादसे की पूरी कहानी!