ओपनएआई ने Chatgpt ऐप 11 देशों में लॉन्च किया(IANS)

 

Chatgpt

टेक्नोलॉजी

ओपनएआई ने Chatgpt ऐप 11 देशों में लॉन्च किया

ओपनएआई(OpenAI) ने अपने आईओएस ऐप की उपलब्धता का विस्तार और देशों में किया है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी:  ओपनएआई(OpenAI) ने अपने आईओएस ऐप की उपलब्धता का विस्तार और देशों में किया है। इसे पहले केवल अमेरिकी बाजार के लिए लॉन्च किया गया था। 11 देशों के यूजर्स, जिसमें यूएस, अल्बानिया, क्रोएशिया, फ्रांस, जर्मनी, आयरलैंड, जमैका, कोरिया, न्यूजीलैंड, निकारागुआ, नाइजीरिया और यूके शामिल हैं, सहित ऐप्पल ऐप स्टोर में चैटजीपीटी ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

आईओएस पर चैटजीपीटी(Chatgpt) अभी भारत में नहीं आया है।



कंपनी ने कहा, हम आने वाले हफ्तों में और देशों और क्षेत्रों में रोल आउट करना जारी रखेंगे।

कंपनी ने शेयर लिंक नामक एक नया फीचर पेश किया। यह फीचर यूजर्स को दूसरों के साथ चैटजीपीटी कन्वर्सेशन और शेयर करने की अनुमति देता है।

ओपन एआई ने कहा, आपके शेयर किए गए लिंक के प्राप्तकर्ता या तो कन्वर्सेशन देख सकते हैं या थ्रेड को जारी रखने के लिए इसे अपनी चैट में कॉपी कर सकते हैं। यह फीचर वर्तमान में अल्फा में टेस्टर के एक छोटे ग्रुप के लिए शुरू की जा रही है, आने वाले सप्ताहों में सभी यूजर्स तक इसका विस्तार करने की योजना है।

माइक्रोसॉफ्ट समर्थित कंपनी ने बिंग के साथ भुगतान किए गए यूजर्स के लिए वर्तमान में बीटा में ब्राउजिंग फीचर को भी एकीकृत किया।

चैटजीपीटी यूजर्स आईओएस पर चैट हिस्ट्री को डिसेबल भी कर सकते हैं।

--आईएएनएस/VS

बिग बॉस19 : अपनी ब्रेकअप स्टोरी से प्रेरित होकर अमाल ने बनाया था 'रोके ना रुके' गाना

मनीष मल्होत्रा की 'गुस्ताख इश्क' का नया गाना 'आप इस धूप में' मंगलवार को होगी रिलीज

भैंस चराने वाली यूपीएससी कैंडिडेट, आईएएस सी वनमथी की मोटिवेशनल स्टोरी!

चीनी वैज्ञानिकों ने चांद के पिछले भाग के लूनर मैंटल की ठंडक का रहस्य खोला

अल्फ्रेड नोबेल की 'मौत' से जुड़ी है कहानी, कई मानते हैं सच तो कइयो के लिए ये 'अनसुलझी गुत्थी'