शाओमी के 'रेडमी वॉच 3 एक्टिव' का टीजर जारी, पानी में 3 दिन तक टिकने की क्षमता का हो रहा टेस्ट।(Wikimedia Commons) 
टेक्नोलॉजी

शाओमी के 'रेडमी वॉच 3 एक्टिव' का टीजर जारी, पानी में 3 दिन तक टिकने की क्षमता का हो रहा टेस्ट

ग्लोबल टेक्नोलॉजी ब्रांड शाओमी(Global Technology Brand Xiaomi) ने 'रेडमी वॉच 3 एक्टिव(Redmi watch 3 active)' नाम से अपने लेटेस्ट स्मार्टवॉच(Latest Smartwatch) का टीजर जारी किया है, जिसे अगले महीने की शुरुआत में एक ग्रैंड इवेंट में पेश किया जाएगा।

न्यूज़ग्राम डेस्क

ग्लोबल टेक्नोलॉजी ब्रांड शाओमी(Global Technology Brand Xiaomi) ने 'रेडमी वॉच 3 एक्टिव(Redmi watch 3 active)' नाम से अपने लेटेस्ट स्मार्टवॉच(Latest smartwatch) का टीजर जारी किया है, जिसे अगले महीने की शुरुआत में एक ग्रैंड इवेंट में पेश किया जाएगा।

सूत्रों ने बुधवार को आईएएनएस को बताया कि लेटेस्ट रेडमी स्मार्टवॉच(Latest Redmi Smartwatch) के फीचर से भरपूर प्रोडक्ट होने की उम्मीद है। लेकिन, कंपनी इसे यूजर्स के लिए एक 'परफेक्ट आउटडोर कम्पैनियन' बनाने के सभी प्रयास कर रही है।

सूत्रों के मुताबिक 'रेडमी वॉच 3 एक्टिव' कई बड़े टेस्ट से गुजर रहा है, जिसमें इसे तीन दिनों तक पानी में डुबाना भी शामिल है।

1 अगस्त के लॉन्च इवेंट में अधिक जानकारी सामने आने की उम्मीद है, जिसके लिए कंपनी ने पहले ही निमंत्रण भेज दिया है।

कंपनी द्वारा अपलोड किए गए पहले के वीडियो में, शाओमी के फैंस ने एक 'अनरिलीज्ड स्मार्टवॉच(Unreleased smartwatch)' देखी, जिसमें शाओमी के अध्यक्ष मुरलीकृष्णन बी और चीफ मार्केटिंग ऑफिसर (CMO) अनुज शर्मा थे।

लीडिंग टेक्नोलॉजी ब्रांड 1 अगस्त को अपनी पॉपुलर रेडमी नंबर सीरीज का लेटेस्ट मॉडल रेडमी 12(Redmi 12) भी लॉन्च करेगा।(IANS/RR)

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।