<div class="paragraphs"><p>Telegram: नए अपडेट में रियल- टाइम संदेश अनुवाद जुड़ा(IANS)</p></div>

Telegram: नए अपडेट में रियल- टाइम संदेश अनुवाद जुड़ा(IANS)

 

Telegram

टेक्नोलॉजी

Telegram: नए अपडेट में रियल- टाइम संदेश अनुवाद जुड़ा

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: टेलीग्राम मैसेंजर(Telegram Messenger) ने अपने एप्लिकेशन में अपने लेटेस्ट अपडेट में कई फिचर्स जोड़े हैं, जिसमें संपूर्ण चैट का अनुवाद करना, प्रोफाइल पिक्च र मेकर, इमोजी कैटेगरी आदि शामिल हैं। संपूर्ण चैट का अनुवाद सुविधा के साथ प्रीमियम यूजर्स टॉप पर अनुवाद (ट्रांसलेशन) बार को टैप करके वास्तविक समय में पूरी चैट, समूहों और चैनलों का अनुवाद करने में सक्षम होंगे। हालांकि, सभी यूजर्स अलग-अलग संदेशों का चयन और अनुवाद पर टैप करके उनका अनुवाद कर सकते हैं।

प्रोफाइल फोटो मेकर यूजर्स को अपने अकाउंट्स, समूहों या चैनलों के लिए किसी भी स्टिकर या एनिमेटेड इमोजी को जल्दी से एक प्रोफाइल पिक्चर में बदलने की अनुमति देगा।

कंपनी ने कहा कि हर कोई इन पिक्चर्स के लिए एनिमेटेड और कस्टम इमोजी का इस्तेमाल कर सकता है, भले ही उनके पास टेलीग्राम प्रीमियम न हो। इसके अलावा, कंपनी ने इमोजी कैटेगरी भी जोड़ी है, जिसमें यूजर्स को कैटेगरी के हिसाब से स्टिकर्स और इमोजी मिलेंगे। कंपनी ने कहा कि टेलीग्राम यूजर्स एक लाख से अधिक अलग-अलग स्टिकर और इमोजी भेज सकते हैं।

Telegram: नए अपडेट में रियल- टाइम संदेश अनुवाद जुड़ा(Wikimedia Commons)



मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने 'नेटवर्क यूसेज' फीचर भी पेश किया है, जो यूजर्स को यह देखने की अनुमति देगा कि टेलीग्राम द्वारा वाई-फाई और मोबाइल डेटा के लिए विस्तृत पाई चार्ट के साथ कितना डेटा उपयोग किया गया है और उनकी डेटा योजना के अनुरूप उनकी ऑटो-डाउनलोड सेटिंग्स समायोजित करें।



यह फीचर इक्सेप्शन का भी समर्थन करती है, इसलिए यूजर्स केवल वही सहेज सकते हैं जो वे चाहते हैं। इसके अलावा, टेलीग्राम ने ग्रैनुलर मीडिया इंट्रोड्यूस, वार्षिक प्रीमियम सदस्यता, बॉट्स के लिए चैट चयन, ऐप्पल और गूगल आईडी के साथ री-लॉगिन, नए कस्टम इमोजी और नए इंटरएक्टिव इमोजी भी पेश किए।

--आईएएनएस/VS

पीओके का हालात है बेहद खराब, पाकिस्तान आतंकवाद के लिए यहां के लोगों का करता है इस्तेमाल

क्या है ‘गजगाम‍िनी’ वॉक ? अदिति राव के इस वॉक पर मदहोश हुए दर्शक

दमदार खिलाड़ी सुनील छेत्री ने संन्यास लेने का किया ऐलान

वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे पर जानें, किस प्रकार आसन हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए है फायदेमंद

BLP के संजीव कुमार पाण्डेय ने दिया मनोज तिवारी और कन्हैया कुमार को खुली चुनौती