न्यूजग्राम हिंदी: इंग्लैंड (England) के नॉटिंघम (Nottingham) शहर में 19 वर्षीय एक भारतीय मूल की नाबालिग छात्रा समेत तीन लोगों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना मंगलवार तड़के हुई। इवनिंग स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, लंदन की ग्रेस कुमार (Grace Kumar) और साथी स्टूडेंट बरनबी वेबर एक नाइट आउट से घर वापस आ रहे थे। इसी दौरान इलकेस्टन रोड पर सुबह 4 बजे उनकी चाकू मारकर हत्या कर दी गई।
रिपोर्ट में कहा गया है कि रात को बाहर रहने के बाद स्टूडेंट हॉल में वापस चले गए, तब उन पर हमला होने के बाद उन्हें मदद के लिए चिल्लाते हुए सुना गया।
कुमार इंग्लैंड की अंडर-16 और अंडर-18 टीमों तथा उत्तरी लंदन में साउथगेट हॉकी क्लब सहित दूसरी टीमों के लिए खेल चुकी हैं। वह एसेक्स में वुडफोर्ड वेल्स क्रिकेट क्लब के साथ एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर भी थीं।
क्लब ने नाबालिग को मजेदार, दोस्ताना और शानदार बताया है। कुमार को ग्रेस ओ'मैली-कुमार के नाम से भी जाना जाता था। उन्होंने नॉटिंघम विश्वविद्यालय से पहले उत्तर-पूर्व लंदन में स्वतंत्र बैनक्रॉफ्ट स्कूल में पढ़ाई की थी।
इवनिंग स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, नॉटिंघम पुलिस ने कहा कि नाबालिग के पिता संजय कुमार को सुबह करीब 4 बजे इल्केस्टन रोड पर बुलाया गया, जहां कुमार और वेबर सड़क पर मृत पाए गए।
इसके बाद अधिकारियों को मिल्टन स्ट्रीट की एक अन्य घटना के बारे में बताया गया जहां एक वैन ने तीन लोगों को रौंदने का प्रयास किया था। फिलहाल उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
मगडाला रोड में भी एक शख्स की लाश मिली है। पुलिस ने हत्या के संदेह में एक 31 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और वह पुलिस हिरासत में है।
मुख्य कांस्टेबल केट मेनेल ने कहा, यह एक भयानक और दुखद घटना है, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है। हमारा मानना है कि ये तीनों घटनाएं आपस में जुड़ी हुई हैं और हमने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
--आईएएनएस/PT