न्यूजग्राम हिंदी: दिल्ली (Delhi) की एक अदालत ने गुरुवार को टॉप गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच की 10 दिन की हिरासत में भेज दिया है। क्राइम ब्रांच ने बिश्नोई को साकेत कोर्ट (Saket Court) में पेश किया और उसकी रिमांड मांगी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि साकेत कोर्ट ने लॉरेंस बिश्नोई को 10 दिन की पुलिस हिरासत के लिए क्राइम ब्रांच को सौंप दिया है।
इससे पहले, स्पेशल सेल ने लॉरेंस बिश्नोई से सनलाइट कॉलोनी इलाके में उसके और उसके भाई अनमोल बिश्नोई से रंगदारी और फायरिंग के मामले में पूछताछ की थी।
लॉरेंस बिश्नोई के निर्देश पर तीन नाबालिगों ने सनलाइट कॉलोनी स्थित एक व्यवसायी के घर पर कथित तौर पर फायरिंग की थी। तीनों नाबालिगों को क्राइम ब्रांच ने राजस्थान से गिरफ्तार किया था।
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए जाने पर तीनों ने लॉरेंस के भाई अनमोल के कहने पर फायरिंग करना स्वीकार किया। अधिकारी ने कहा कि अनमोल लॉरेंस की गैंग को विदेश से संचालित करता है। इसी मामले में क्राइम ब्रांच ने साकेत कोर्ट से रिमांड पर लॉरेंस बिश्नोई को हिरासत में लिया है।
--आईएएनएस/PT