क्लिक फार्म के नाम पर महिला से 4 लाख की ठगी

(IANS)

 

लखनऊ

उत्पीड़न/अपराध

क्लिक फार्म के नाम पर महिला से 4 लाख की ठगी

उसे प्रतिदिन 40 वीडियो लाइक करने पर अच्छी तनख्वाह देने का वादा किया गया, जिसके लिंक कंपनी द्वारा उसे भेजे जाएंगे।

Author : न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: लखनऊ (Lucknow) में एक महिला से कथित तौर पर 'क्लिक फार्म (Click farm)' टास्क पूरा करने के नाम पर चार लाख रुपये से अधिक की ठगी की गई। पीड़िता नौकरी के लिए ऑनलाइन खोज कर रही थी। इसी दौरान उसे एक महिला का फोन आया, जिसने खुद को एक 'क्लिक फार्म' की प्रतिनिधि बताया।

उसने पीड़िता से कहा कि वह कंपनी की वेबसाइट पर अपनी सारी जानकारी मुहैया कराकर अपना पंजीकरण कराये और शुल्क के रूप में 1,000 रुपये का भुगतान करे।

उसे प्रतिदिन 40 वीडियो लाइक करने पर अच्छी तनख्वाह देने का वादा किया गया, जिसके लिंक कंपनी द्वारा उसे भेजे जाएंगे।

महिला को 40 वीडियो लाइक करने पर 4 हजार रुपये मिले।

बाद में, उसे कुछ निवेश करने के लिए कहा गया, जिसके बाद उसे बेहतर रिटर्न मिलेगा।

आरोपी ने उससे एक एप्लिकेशन डाउनलोड कराया और 12 अलग-अलग लेनदेन में 4.21 लाख रुपये ट्रांसफर करने के लिए कहा।

उसे 40 कार्य दिए गए और बताया गया कि उसके खाते में 520 यूएसटीडी (बिटकॉइन/Bitcoin) थे। बाद में महिला को अपने साथ ठगी का एहसास हुआ।

एसएचओ, विकास नगर, शिवानंद मिश्रा ने कहा कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

साइबर सेल (Cyber Cell) मामले की जांच कर रही है।

--आईएएनएस/PT

बिहार में संपत्ति के लिए बहू ने उठाया खौफनाक कदम, ससुर को उतारा मौत के घाट

बर्थडे स्पेशल : मॉडलिंग की दुनिया में हिट, बॉलीवुड में फ्लॉप, उतार-चढ़ाव भरा 'राज' के 'आदित्य' का सफर

स्मृति शेष : प्रकृति, प्रेम और सामाजिक यथार्थ को छूने वाले शास्त्री, बनारस ने गढ़ी लेखनी

बिग-बॉस 19 : प्रणीत मोरे ने कहा, 'गौरव खन्ना ट्रॉफी के लिए परफेक्ट इंसान'

9 दिसंबर का इतिहास: बेलूर मठ की स्थापना से लेकर बालिका दिवस तक जानें क्या है ख़ास!