हर्ष हत्याकांड: आरोपी कर रहे जेल में मौज, तस्वीरें वायरल IANS
उत्पीड़न/अपराध

हर्ष हत्याकांड: आरोपी कर रहे जेल में मौज, तस्वीरें वायरल

27 वर्षीय हर्ष की 20 फरवरी को शिवमोगा इलाके में कुछ बदमाशों ने हत्या कर दी थी। यह हत्या ऐसे समय में की गई, जब राज्यभर में हिजाब विवाद जारी था।

न्यूज़ग्राम डेस्क

बजरंग दल कार्यकर्ता हर्ष हत्याकांड के आरोपी को कर्नाटक के परप्पना अग्रहारा केंद्रीय कारागार में विशेष सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में आरोपी को मोबाइल फोन पर बात करते और वीडियो कॉल करते देखा जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक, आरोपी जेल के अंदर विशेष सुविधाओं का आनंद ले रहा है।

तस्वीरें सामने आने के तुरंत बाद हर्ष के परिवार ने यह कहते हुए निराशा व्यक्त की कि उन्हें सिस्टम द्वारा धोखा दिया गया है।

तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जेल अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे है कि आरोपी को जेल के अंदर मोबाइल कैसे मिला,आरोपी किन लोगों के संपर्क में है और क्या सबूतों को नष्ट करने या जांच को पटरी से उतारने का कोई प्रयास किया जा रहा है।

हर्ष के परिवार के लिए यह तस्वीरें सदमे के रूप में सामने आई है। हर्ष की मां पद्मा ने कहा कि अगर आरोपियों को जेल के अंदर ऐसी सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं, तो सरकार उन्हें रिहा भी कर सकती है। हमें लगता है कि हमें न्याय से वंचित किया गया है।

27 वर्षीय हर्ष की 20 फरवरी को शिवमोगा इलाके में कुछ बदमाशों ने हत्या कर दी थी। यह हत्या ऐसे समय में की गई, जब राज्यभर में हिजाब विवाद जारी था।
(आईएएनएस/PS)

आपका फोन चार्ज हो रहा है या हैक ? जानिए जूस जैकिंग का पूरा खेल

जानिए क्यों खास है सूर्य उपासना का सबसे पवित्र पर्व - छठ महापर्व

23 अक्टूबर: जानें इस दिन से जुड़ी कुछ खास घटनाएं

क्या दुर्योधन के किरदार से अभिनेता पुनीत के साथ होने लगा था भेदभाव?

कमजोर और टूटते नाखून देते हैं बीमारी का संकेत, भूलकर भी न करें नजरअंदाज