कानपुर में युवक का खुद किया हुआ मजाक ही ले बैठा उसकी जान (IANS)

 

उत्तर प्रदेश 

उत्पीड़न/अपराध

कानपुर में युवक का खुद किया हुआ मजाक ही ले बैठा उसकी जान

कहासुनी के बाद अमित ने पत्नी को डराने के लिए दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और गले में फंदा डाल लिया।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) से एक खबर आ रही है कि यहां पर एक मजाक जो पूरे परिवार पर भारी पड़ गया। यहां एक 28 वर्षीय कंपाउंडर अमित दुबे (Amit Dubey) ने अपनी पत्नी अपने गले में फंदा डालकर डराने की कोशिश की थी, जिससे वह संतुलन खो बैठा और वही फंदा उसके लिए मौत का फंदा बन गया। अमित नशे की हालत में घर आया था और उसकी शराब पीने की आदत पर उसकी पत्नी श्वेता ने आपत्ति जताई थी।

कहासुनी के बाद अमित ने पत्नी को डराने के लिए दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और गले में फंदा डाल लिया। हालांकि, उसने संतुलन खो दिया और उसके गले में फंदा कस गया। श्वेता ने शोर मचाया तो घर के अन्य सदस्य कमरे में पहुंचे और उसे बेहोशी की हालत में नीचे उतारा। अमित को एक स्थानीय डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अमित और श्वेता ने पिछले साल फरवरी में शादी की थी। इंस्पेक्टर कोहना ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अमित शराब का आदी था और अक्सर अपने परिवार के लोगों से झगड़ा करता था। इंस्पेक्टर ने कहा, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

आईएएनएस/PT

गोनू झा : मिथिला के लोकनायक, जिनकी कहानियाँ आज भी दिलों में बसती हैं

दामाद संस्कृति: क्यों भारतीय घरों में दामाद को अब भी भगवान जैसा माना जाता है

काजल राघवानी का धमाकेदार गाना 'पायल घुंघुरवाला' रिलीज, डांस मूव्स ने मचाया तहलका

बिहार के बाद अब पूरे देश में एसआईआर कराने की तैयारी, चुनाव आयोग ने 10 सितंबर को बुलाई बैठक

खुदरा विस्तार के बाद वित्त वर्ष 2025 में एप्पल की भारत में बिक्री रिकॉर्ड 9 अरब डॉलर पर पहुंची