रांची में तस्करों ने महिला इंस्पेक्टर पर चढ़ाई गाड़ी Female Inspector Ranchi (IANS)
उत्पीड़न/अपराध

रांची में तस्करों ने महिला इंस्पेक्टर पर चढ़ाई गाड़ी

रांची पुलिस की महिला दारोगा संध्या टोपनो को वाहन चेकिंग के दौरान पिकअप वैन रौंद डाला।

न्यूज़ग्राम डेस्क

रांची के तुपुदाना थाना क्षेत्र में बुधवार तड़के तीन बजे वाहन चेकिंग के दौरान एक पिकअप वैन ने महिला दारोगा संध्या टोपनो को रौंद डाला। बुरी तरह जख्मी हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बताया गया है कि खूंटी और गुमला जिले की पुलिस पशुओं की तस्करी करने वाले वाहनों का पीछा कर रही थी। रांची पुलिस को भी सूचना थी कि पशुओं से लदे कुछ वाहन तुपुदाना होकर गुजरने वाले हैं। इसे लेकर पुलिस की टीम वाहनों की चेकिंग के लिए हुलहुंडू के पास हाईवे पर तैनात थी। सुबह लगभग 3 बजे पशुओं से लदी एक पिकअप पैन को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन ड्राइवर तेजी से गाड़ी भगाते हुए महिला दारोगा को रौंद कर भाग गया। संध्या झारखंड पुलिस की 2018 बैच की अफसर थीं।

बाद में पुलिस ने दारोगा को रौंदने वाले वाहन को जब्त कर लिया। चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। वाहन पर सवार पशु तस्कर भागने में सफल रहे। CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस तस्करों के बारे में पता लगा रही है।

(आईएएनएस/AV)

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।