<div class="paragraphs"><p>लॉरेंस बिश्नोई जिन 10 लोगों को मारना चाहता हैं उनमें सलमान खान&nbsp;पहले&nbsp;नंबर&nbsp;पर</p><p>(IANS)</p></div>

लॉरेंस बिश्नोई जिन 10 लोगों को मारना चाहता हैं उनमें सलमान खान पहले नंबर पर

(IANS)

 

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए)

उत्पीड़न/अपराध

लॉरेंस बिश्नोई जिन 10 लोगों को मारना चाहता हैं उनमें सलमान खान पहले नंबर पर

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) सहित अपने शीर्ष 10 लक्ष्यों के बारे में बताया है। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि उसके खुलासे से एनआईए कई हत्याओं, डकैतियों और जबरन वसूली के मामलों को नाकाम करने में सफल रही।

बिश्नोई ने एनआईए को कॉलेज की राजनीति से अपराध की दुनिया में प्रवेश करने और पिछले 10-15 वर्षों में मारे गए लोगों के बारे में बताया।

आईएएनएस के हाथ लगे एनआईए के दस्तावेजों के अनुसार, गैंगस्टर के शीर्ष 10 लक्ष्य इस प्रकार हैं।

टारगेट 1: सलमान खान

बिश्नोई ने एनआईए को बताया कि 1998 में बॉलीवुड सुपरस्टार अपनी एक फिल्म की शूटिंग के लिए जोधपुर (Jodhpur) आया था। शूटिंग के दौरान खान पर एक काले हिरण को मारने का आरोप लगाया गया था, जो बिश्नोई समुदाय में एक पूजनीय जानवर माना जाता है। इसके चलते गैंगस्टर सलमान खान को मारना चाहता है। हत्याकांड को अंजाम देने के लिए उसने अपने सहयोगी संपत नेहरा को मुंबई भेजा था। नेहरा ने अभिनेता पर निगरानी रखी, लेकिन योजना को अंजाम नहीं दे सका। नेहरा को बाद में हरियाणा पुलिस एसटीएफ (Haryana Police Stf) ने पकड़ लिया था।

टारगेट 2: सिद्धू मूसेवाला (Siddhu Moosewala) की मैनेजर शगुनप्रीत

शगुनप्रीत (Shagunpreet) मारे गए पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की प्रबंधक है और उनके खातों को संभालती है। लॉरेंस ने जांचकर्ताओं को बताया कि शगुन ने गैंगस्टर के करीबी सहयोगी विक्की मुद्दुखेरा के हत्यारे को खरड़ में छुपाने में मदद की थी। इसी के चलते वह शगुनप्रीत को मारना चाहता है।

टारगेट 3: गैंगस्टर लकी पटियाल का सहयोगी मनदीप धालीवाल

लॉरेंस बिश्नोई ने एनआईए को बताया कि मनदीप ने मारे गए गैंगस्टर मुद्दुखेरा के हत्यारे की मदद की थी। मनदीप 'ठग्स लाइफ (Thugs Life)' के नाम से अपना गिरोह चलाता है।

टारगेट 4: गैंगस्टर कौशल चौधरी

लॉरेंस के बयान के मुताबिक मुद्दूखेरा की हत्या में शामिल भोलू शूटर, अनिल लठ और सन्नी लेफ्टी को कौशल चौधरी ने हथियारों की आपूर्ति की थी। जब लॉरेंस को यह पता चला तो उसने चौधरी को मारने का फैसला किया।

टारगेट 5: गैंगस्टर अमित डागर

लॉरेंस ने जांचकर्ताओं को बताया कि अमित डागर और कौशल चौधरी ने मुद्दुखेरा को मारने की साजिश रची थी। इसलिए डागर भी उनके रडार पर है।

एनआईए के हाथ लगे  दस्तावेज

लक्ष्य 6: सुखप्रीत सिंह बुद्धा

टारगेट 7: गैंगस्टर लकी पटियाल

टारगेट 8: गोंदर गैंग का सदस्य रम्मी मसाना

टारगेट 9: गोंदर गैंग का गुरप्रीत शेखो

टारगेट 10: भोलू शूटर, सन्नी लेफ्टी, अनिल लाठ

आईएएनएस/PT

बुंदेलखंड की अनोखी परंपरा, अक्षय तृतीया के दिन गुड्डा गुड़िया का करवाते है विवाह

कब है 'गंगा सप्तमी’? मां गंगा के कृपा से कुंडली में अशुभ ग्रहों का प्रभाव होगा कम

लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण हुआ समाप्त, जानिए 2019 के मुकाबले कैसा रहा मतदान प्रतिशत?

पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों को बैंक के तरफ से जारी किया गया अलर्ट, बंद हो सकता है ये अकाउंट

क्या है मेट गाला? अंतरंगी कपड़े पहन कर पोज देने के अलावा इस इवेंट में आखिर होता क्या है?