पति ही निकला कातिल: सूटकेस के अंदर मिला था शव IANS
उत्पीड़न/अपराध

पति ही निकला कातिल: सूटकेस के अंदर मिला था शव

घटना का खुलासा सोमवार शाम को हुआ था, जब पुलिस ने एक सूटकेस के अंदर महिला का नग्न शरीर बरामद किया।

न्यूज़ग्राम डेस्क

एक सूटकेस (Suitcase) में एक महिला का शव मिलने की गुत्थी उसके पति की गिरफ्तारी से सुलझ गई है। आरोपी ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी और उसके शव को एक सूटकेस में भरकर दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस वे (Delhi-Jaipur Express Way) पर इफको चौक के पास झाड़ियों में फेंक दिया था।

घटना का खुलासा सोमवार शाम को हुआ था, जब पुलिस ने एक सूटकेस के अंदर महिला का नग्न शरीर बरामद किया। महिला के शरीर पर चोट के कई निशान थे।

पुलिस ने जांच के दौरान जब महिला के पति राहुल से लगातार सख्ती से पूछताछ की उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

उसने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी प्रियंका के साथ गुरुग्राम के सहरौल गांव में किराए के मकान में रहता था। डेढ़ साल पहले दोनों ने प्रेम विवाह किया था।

सांकेतिक चित्र

एसीपी (अपराध) प्रीत पाल सांगवान ने कहा, "आरोपी ने कबूल किया कि उसकी पत्नी टीवी और एक मोबाइल फोन की मांग करती थी, जबकि उसका वेतन केवल 12,000 रुपये है। वह उसकी मांगों को पूरा करने में विफल रहा और 16/17 अक्टूबर की मध्यरात्रि को गुस्से में आकर उसने उसका गला घोंट दिया और शव को इफको चौक के पास फेंक दिया और मौके से फरार हो गया।"

उन्होंने बताया कि हत्या के बाद आरोपी ने महिला के हाथ से अपने नाम का टैटू हटाकर सबूत मिटाने की कोशिश की

पुलिस ने सेक्टर-17/18 थाने में आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत हत्या का मामला दर्ज किया है।

आईएएनएस/PT

9 नवंबर का इतिहास: युद्ध की बड़ी घटनाओं से लेकर विश्व उर्दू दिवस तक जानें क्या है ख़ास!

सोने से भी महंगा चावल ! ₹12,500 किलो वाला जापानी 'किनमेमाई राइस' बना दुनिया की सबसे लक्ज़री डिश

आयुर्वेदिक टिप्स : पीठ दर्द से हैं परेशान? इस उपाय से 30 सेकंड में मिलेगा आराम

फिल्म ‘अकेला’ के 34 साल पूरे, जैकी श्रॉफ ने शेयर किया अमिताभ बच्चन संग फिल्म से जुड़ा एक सीन

थायरॉइड का वजन बढ़ने से क्या है कनेक्शन? जानिए वजह और उपाय