यूपी: 55 वर्ष के व्यक्ति की फावड़ा मारकर हत्या की गयी(IANS)

 

UP news

उत्पीड़न/अपराध

यूपी: 55 वर्ष के व्यक्ति की फावड़ा मारकर हत्या की गयी

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर(Muzzafarnagar) जिले के भोपा थाना इलाके में पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने 55 वर्षीय एक व्यक्ति की फावड़ा मारकर हत्या कर दी।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी:  उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर(Muzzafarnagar) जिले के भोपा थाना इलाके में पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने 55 वर्षीय एक व्यक्ति की फावड़ा मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। मृतक की पहचान गांव इलाहाबास निवासी राजवीर पाल के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को एक व्यक्ति की हत्या के संबंध में पुलिस को पीसीआर कॉल मिली थी।

देहात पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि घटनास्थल पर पहुंचने पर पुलिस को एक मकान के अंदर से 55 वर्षीय राजवीर पाल का शव मिला, जिसकी गर्दन किसी धारदार हथियार से कटी हुई थी।



एएसपी ने कहा कि मृतक की पत्नी सुदेश देवी द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर एक प्राथमिक दर्ज की गई है, जिसमें गांव का ही 19 वर्षीय अंकित उर्फ चंकित नाम के एक युवक को नामजद आरोपी बनाया गया है।

एएसपी ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में शवगृह में रखवा दिया गया है। क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। जांच जारी है और आरोपी को पकड़ने के लिए दो टीमों का गठन किया गया है।

आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।

--आईएएनएस/VS

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।