<div class="paragraphs"><p>साइबर क्राइम पर लिखी गई पुस्तक साइबर एनकाउंटर्स का धामी ने&nbsp;किया&nbsp;विमोचन (Pixabay) </p></div>

साइबर क्राइम पर लिखी गई पुस्तक साइबर एनकाउंटर्स का धामी ने किया विमोचन (Pixabay)

 

उत्तराखंड (Uttarakhand)

शिक्षा

साइबर क्राइम पर लिखी गई पुस्तक साइबर एनकाउंटर्स का धामी ने किया विमोचन

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने रविवार को राजपुर रोड स्थित सेंट जोसेफ एकेडमी में 'साइबर एनकाउंटर्स (Cyber Encounters)' पुस्तक का विमोचन किया। यह पुस्तक डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार (Ashok Kumar) एवं पूर्व डीआरडीओ (DRDO) वैज्ञानिक ओ.पी. मनोचा की लिखी हुई है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह पुस्तक बहुत महत्वपूर्ण विषय पर लिखी गई है। इसके लिए उन्होंने दोनों लेखकों एवं प्रभात प्रकाशन के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि अशोक कुमार एवं ओ.पी मनोचा ने साइबर अपराधों का विश्लेषण करती व सत्य घटनाओं पर आधारित यह पुस्तक लिखी है, इससे साइबर अपराधों से बचने में पाठकों को बहुत मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस पुस्तक में जहां एक ओर सच्ची घटनाओं का जिक्र करते हुए लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पुस्तक की अनिल रतूड़ी और प्रो. सुरेखा डंगवाल ने समीक्षा की, जो पुलिस, प्रशासन एवं समाज को भली प्रकार समझते हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पुस्तक के कुछ मुख्य अंशों का जिक्र भी किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि साइबर क्राइम आज के समय की सबसे बड़ी चुनौती है और प्रदेश के डीजीपी द्वारा इस चुनौती के संबंध में जनता को जागरूक करना इस पुस्तक की प्रासंगिकता को और भी अधिक बढ़ा देता है। आज जैसे-जैसे तकनीक विकसित होती जा रही है, वैसे-वैसे साइबर क्राइम (Cyber Crime) का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है। साइबर अपराध पुलिस और अपराधियों के बीच कभी न खत्म होने वाला एक ऐसा खेल है, जिसमें दोनों ही एक दूसरे से आगे रहने की होड़ में रहते हैं। साइबर अपराध का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ना इस बात की ओर भी संकेत करता है कि अपराधी रोज नई-नई तकनीकों का उपयोग कर रहे हैं। पुलिस भी रोजाना नई-नई तकनीकों का सहारा लेकर अपराधियों के द्वारा बिछाए जा रहे इस जाल को तोड़ने का कार्य कर रही है। "हम स्वयं भी इस तकनीकी अपराध से बच सकते हैं, बस जरूरत है हमें जागरूक होने की।"

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami)

पुस्तक के लेखक डीजीपी अशोक कुमार ने पुस्तक विमोचन के अवसर पर साइबर अपराध से जुड़ी अनेक घटनाओं की जानकारी दी। साइबर अपराध से बचाव के लिए हमें किस प्रकार सावधान रहना है। साइबर अपराध और उससे पार पाने के लिए हमारे सामने क्या चुनौतियां हैं, इसकी भी उन्होंने जानकारी दी।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, पूर्व महानिदेशक अनिल रतूड़ी, कुलपति दून विश्वविद्यालय प्रो. सुरेखा डंगवाल, प्रभात प्रकाशन से पीयूष कुमार, डॉ.अलकनंदा अशोक, शक्ति मनोचा एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

--आईएएनएस/PT

कौन होती है देवदासी? देवता से मिलाने के बहाने किया जाता है इनका शोषण

दूरदर्शन के इस शो के होस्ट को 14 लाख से अधिक चिट्ठियां भेजते थे दर्शक

कहां है किर्गिस्तान ? यहां विदेशी छात्रों पर हो रहे हैं हमले

20 मई को है हिंदू नववर्ष का पहला सोम प्रदोष व्रत, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

नागरिकता संशोधन अधिनियम के तहत पहली बार 14 लोगों को मिला सिटीजनशिप सर्टिफिकेट