शिक्षा

UGC NET की परीक्षा में ‘हिंदू स्टडीज’ शामिल

NewsGram Desk

UGC NET की परीक्षा में अब एक नया विषय 'हिंदू स्टडीज' (Hindu Studies) शामिल किया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) द्वारा यूजीसी नेट जून 2022 और दिसंबर 2021 की संयुक्त परीक्षा ली जानी है। इन परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन पंजीकरण नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट पर 20 मई तक किया जा सकता है। गौरतलब है कि इससे पहले बनारस हिंदू विश्वविद्यालय द्वारा हिंदू अध्ययन पर एक विशेष पाठ्यक्रम शुरू किया गया है। वाराणसी में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने भी हिंदू अध्ययन का एक नया पाठ्यक्रम शुरू किया है। बीएचयू के प्रवक्ता के अनुसार, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम देश में किसी विश्वविद्यालय द्वारा पेश किया जाने वाला पहला पाठ्यक्रम है।

उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के अनुरूप तैयार किया गया एक विषय है। यह पाठ्यक्रम भारत अध्ययन केंद्र द्वारा कला संकाय के तहत दर्शनशास्त्र और धर्म विभाग, संस्कृत विभाग और प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति और पुरातत्व विभाग के सहयोग से पेश किया जाएगा।

एक वरिष्ठ रेक्टर प्रोफेसर वी के शुक्ला ने कहा कि Hindu Studies दुनिया को हिंदू धर्म के कई अज्ञात पहलुओं से अवगत कराएगा और इसकी शिक्षाओं को अधिक लोगों तक ले जाने में मदद करेगा। पहले बैच में एक विदेशी समेत कुल 45 छात्र शामिल हुए हैं। शताब्दी अध्यक्ष प्रोफेसर राकेश उपाध्याय ने कहा कि पाठ्यक्रम सनातन जीवन मूल्यों के निर्माण के लिए महत्वपूर्ण है। अभी इसी प्रकार का विषय है। यूजीसी नेट की परीक्षा के लिए उपलब्ध कराया गया है।

यूजीसी नेट परीक्षा भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेज में सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के पद हेतु पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाती है। यूजीसी नेट की परीक्षाएं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा ली जाती हैं। इसके लिए भारतभर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन मोड में यूजीसी नेट की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस वर्ष यूजीसी-नेट ब्यूरो ने सूची में एक और विषय हिंदू अध्ययन जोड़ा है। यूजीसी के मुताबिक अब इसके लिए भी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

आईएएनएस (PS)

ब्रह्म मुहूर्त में देवी-देवता आते हैं पृथ्वी पर, जानिए इस दौरान किन कामों को करना नहीं है उचित

पिता ने बेटे को रटाकर लाया सारे सवालों का जवाब, जस्टिस लीला सेठ ने पकड़ लिया झूठ

इस मंदिर में भगवान शिव के अंगूठे की होती है पूजा, मंदिर के गर्भ गृह में बनी है ब्रह्म खाई

बिहार के नदियों में पानी की जगह दिख रहे हैं रेत, जिससे खेती और पशुपालन में आ रही है बाधा

भारत का सबसे महंगा आम, पूरे देश में केवल 3 ही पेड़ हैं मौजूद