Neet PG 2023: नहीं टलेगी परीक्षा की डेट, 5 मार्च को ही होगा एग्जाम (Pixabay)

 

Neet PG 2023

शिक्षा

Neet PG 2023: नहीं टलेगी परीक्षा की डेट, 5 मार्च को ही होगा एग्जाम

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा - स्नातकोत्तर (Neet PG 2023) 5 मार्च को आयोजित की जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया(Mansukh Mandaviya) ने शुक्रवार को लोकसभा में ये बयान दिया।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी:  राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा - स्नातकोत्तर (NeetPG 2023) 5 मार्च को आयोजित की जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया(Mansukh Mandaviya) ने शुक्रवार को लोकसभा में ये बयान दिया। मंडाविया ने कहा कि नीट पीजी 2023 को स्थगित नहीं करने का फैसला कोविड-19 के कारण परीक्षा और काउंसलिंग प्रक्रिया में और देरी से बचने के लिए प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के लिए लिया गया है।

मंत्री कांग्रेस सदस्य गौरव गोगोई के एक सवाल का जवाब दे रहे थे।

उन्होंने कहा, कोविड-19 के कारण होने वाली देरी को रोकना महत्वपूर्ण है और इसलिए मैंने छात्रों के प्रतिनिधिमंडल को सूचित किया है कि परीक्षा को पुनर्निर्धारित क्यों नहीं किया जाएगा। यदि मैं देरी करता रहा तो ऐसी स्थिति आ जायेगी.. इसे ठीक करना और समय पर प्रवेश परीक्षा कराना अति आवश्यक है।



यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई भी परीक्षा देने से छूट न जाए, मंत्रालय ने उन सभी एमबीबीएस छात्रों के लिए कट-ऑफ तारीख बढ़ा दी है, जिन्होंने अभी तक अपनी इंटर्नशिप पूरी नहीं की है। सरकार ने हाल ही में इंटर्नशिप कट-ऑफ तारीख को बढ़ाकर 11 अगस्त, 2023 कर दिया है ताकि देश भर में कोई भी छात्र परीक्षा में बैठने के लिए अपात्र नहीं हो। दूसरी बात, छात्रों को पांच महीने पहले सूचित किया गया था कि नीट पीजी परीक्षा 2023 में 5 मार्च को आयोजित की जाएगी, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा।

--आईएएनएस/VS

खूबसूरती के पीछे छिपी है मौत! दुनिया की 10 सबसे खतरनाक जगहें जहां मौत देती है दस्तक!

सत्ता, शानो-शौकत और साज़िशों से घिरी ईरान की बाग़ी शहज़ादी अशरफ़ पहलवी की कहानी

कबीर बेदी: प्यार, जुदाई और नई शुरुआत

चलती कार से कूदकर बचाई ज़िंदगी, पढ़ाई के दम पर बाल विवाह के खिलाफ़ मिसाल बनी सोनाली

यूरोप अगस्त शटडाउन: काम से ब्रेक