UPSC ने जारी किया रिजल्ट, बिहार की बेटी ने लहराया परचम

(Wikimedia Commons)

 

बिहार (Bihar) के बक्सर (Baksar) की रहने वाली गरिमा लोहिया (Garima Lohiya)

शिक्षा

UPSC ने जारी किया रिजल्ट, बिहार की बेटी ने लहराया परचम

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: बिहार (Bihar) के बक्सर (Baksar) की रहने वाली गरिमा लोहिया (Garima Lohiya) ने संघ लोक सेवा आयोग/Union Public Service Commission (यूपीएससी/UPSC) की परीक्षा में देश भर में दूसरा स्थान प्राप्त कर राज्य का परचम देश में लहराया है।

परिणाम निकलने के बाद बक्सर आवास पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। उन्होंने बताया कि उन्हें बेस्ट रैंक की उम्मीद जरूर थी, लेकिन इतने अच्छे रैंक की उम्मीद नहीं थी।

आईएएनएस के साथ बातचीत में गरिमा कहती है कि जब कोरोना (Corona) देश में शुरू हुआ तो वह दिल्ली (Delhi) से वापस बक्सर आ गई, लेकिन उनकी मंजिल यूपीएससी ही रही। उस दौर में सारे कोचिंग बंद हो गए।

वे कहती हैं कि उन्होंने कभी प्रॉपर कोचिंग नहीं ली और यू ट्यूब (Youtube) तथा अन्य मेटेरियल से ही तैयारी करती रहीं, आखिर उसका परिणाम आज सबके सामने है।

बक्सर के वुडस्टॉक स्कूल से मैट्रिक पास करने के बाद वह पढ़ने के लिए बनारस और फिर दिल्ली चली गईं। दिल्ली के किरोड़ीमल महाविद्यालय (Kirori mal College) से स्नातक किया।

उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपनी मां को देते हुए कहा कि उसी से प्रेरणा मिली।

गरिमा के पिता का निधन 2015 में दिल का दौरा पड़ने से हो गया था और उन्होंने अपने तीनों बच्चों को संभाला। गरिमा का छोटा भाई अभी बनारस में रहकर बीबीए कर रहा है।

संघ लोक सेवा आयोग/Union Public Service Commission (यूपीएससी)

यूपीएससी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को संदेश देने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हो सकता है कि प्रारंभिक दौर में असफलता मिले। लेकिन असफलता से घबराना नहीं चाहिए बल्कि फिर से पूरी ताकत से प्रयास करना चाहिए सफलता जरूर आएगी।

भविष्य में महिला के सशक्तिकरण (Women Empowerment) और महिला शिक्षा के लिए काम करने इच्छा गरिमा ने जताई है।

--आईएएनएस/PT

"दिल्ली सरकार के झूठ का कोई अंत नहीं है": बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मॉडल पर कसा तंज

“दिल्ली में शासन व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है”: डॉ. रायज़ादा ने केजरीवाल सरकार पर सीवेज की सफाई के भुगतान न करने पर किया हमला

“हमारा सच्चा भगवान है भारत का संविधान” : बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा

संसद में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा हो पुनः स्थापित: भारतीय लिबरल पार्टी

बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने महिला डॉक्टर के साथ हुई रेप और हत्या के खिलाफ आवाज उठाते चिकित्सा समुदाय के पूरा समर्थन दिया