WomenPreneur Awards : महिलाएं हर प्रकार की इंडस्ट्री में अपनी विशेषज्ञता का प्रदर्शन कर रही है (Wikimedia Commons)
WomenPreneur Awards : महिलाएं हर प्रकार की इंडस्ट्री में अपनी विशेषज्ञता का प्रदर्शन कर रही है (Wikimedia Commons) 
नारी सशक्तिकरण

WomenPreneur Awards द्वारा इन प्रेरणास्रोत महिलाओं को किया गया सम्मानित, देखें पूरी लिस्ट

न्यूज़ग्राम डेस्क

WomenPreneur Awards : बीते गुरुवार को जागरण न्यू मीडिया हर जिदंगी डॉट कॉम के ओर से वूमेनप्रेनवर अवॉर्ड के दूसरे सीजन का आयोजन ग्रेटर नोएडा के क्राउन प्लाजा होटल में आयोजित किया गया था। इस समारोह का उद्देश महिला उद्यमशीलता को सेलिब्रेट करने के लिए आयोजित किया गया था। इस समारोह में उन महिलाओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जिन्होंने एक लीडर की भूमिका निभाकर अपनी कंपनी को एक नई पहचान दिलाई और दूसरी महिलाओं के लिए प्रेरणा बनी।

महिलाएं हर प्रकार की इंडस्ट्री में अपनी विशेषज्ञता का प्रदर्शन कर रही है, चाहे वो पर्सनल केयर और कॉस्मेटिक इंडस्ट्री हो या फिर फूड, हेल्थकेयर, फेशन और शिक्षा के क्षेत्र में हो। आज के दौर की महिलाएं एक जिम्मेदार लीडर्स के रूप में न केवल बड़े से बड़े फैसले ले रही हैं, बल्कि उन फैसलों को जिम्मेदारी से निभा कर समाज में अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत भी बन रही हैं।

महिलाओं के व्यावसायिक कौशल, दूरदर्शिता, जुनून और समर्पण को सम्मानित किया गया। (Wikimedia Commons)

विभिन्न कैटेगरी में दिए गए अवार्ड

इन गौरवशाली बिजनेस वुमन के कामों को सम्मानित करने के लिए जागरण न्यू मीडिया का वुमन विंग प्लेटफॉर्म वूमेनप्रेनवर अवॉर्ड 2024 में खास तौर पर महिलाओं के व्यावसायिक कौशल, दूरदर्शिता, जुनून और समर्पण को सम्मानित किया गया। उन्हें विभिन्न कैटेगरी में अवार्ड से पुरस्कृत किया गया। इस समारोह को और खास बनाने के लिए आईडीबीआई बैंक इनसे बैंकिंग पार्टनर के रूप में जुड़े हुए थे।

विजेताओं के लिस्ट

१) वुमन आईकॉन ऑफ दी ईयर - संतोष अग्रवाल, पीबी फिनटेक (पॉलिसी बाजार)

२) वुमन सोशल एंटरप्रेन्योर ऑफ दी ईयर - प्राची कौशिक, वयोमिनी सोशल एंटरप्राइज

३) हेल्थ एंड वेलनेस एंटरप्रेन्योर ऑफ दी ईयर - सलोनी आनंद, को-फाउंडर,(त्राया)

४) ट्रेलब्लेजिंग टेक लीडर अवार्ड - समृद्धि भट्टाचार्य, लघु व्यवसाय निदेशक, (डेल इंडिया)

५) इनोवेटिव एंटरप्रेन्योर ऑफ दी ईयर - दिव्या रंगेनहल्ली, फाउंडर/क्रिएटर, मीडिया कनेक्ट

६) वुमन राइजिंग स्टार ऑफ दी ईयर - विदिशा बथवाल , (पैपरिका गॉरमेट)

७) सस्टेनेबल ब्रांड ऑफ दी ईयर - प्रियदर्शनी कृष्णन, (रूट एंड सॉइल)

८) क्रिएटिव इंडस्ट्री एंटरप्रेन्योर ऑफ दी ईयर - दिव्यांशी गुप्ता, (द मार्कोम एवेन्यू)

९) फैशन एंटरप्रेन्योर ऑफ दी ईयर - तनुश्री बियानी

१०) ब्यूटी एंटरप्रेन्योर ऑफ दी ईयर - रितिका जायसवाल, (नोरिश मंत्रा)

११) लाइफस्टाइल एंटरप्रेन्योर ऑफ दी ईयर - रिधि अग्रवाल, (स्पेसमैन स्पिरिट्स लैब)

१२) एडिटर चॉइस इनवेस्टर वुमन फाउंडर ऑफ दी ईयर - सोनम श्रीवास्तव,(राईट रिसर्चर)

१३) एडिटर चॉइस वुमेन राइजिंग स्टार ऑफ दी ईयर - आकृति गुप्ता, (कैंफम)

१४) एडिटर चॉइस लाइफस्टाइल एंटरप्रेन्योर ऑफ दी ईयर - दीक्षा सिंह, (ए लिटिल एक्स्ट्रा)

क्या है मेट गाला? अंतरंगी कपड़े पहन कर पोज देने के अलावा इस इवेंट में आखिर होता क्या है?

लाला चुन्ना मल ने ही फतेहपुर सीकरी को अग्रेजों से बचाया, सबसे अमीर लोगों में थे शामिल

भारत के इस पासपोर्ट द्वारा बिना वीजा के जा सकते हैं विदेश, सबसे ज्यादा ताकतवर है ये पासपोर्ट

महान वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग नहीं मानते थे किसी भगवान को, एक किताब में लिखा इसका वजह

अक्षय तृतीया के शुभ दिन पर भारत के इन मंदिरों में जरूर करें दर्शन