Special Treatment in Jail: सीएम अरविंद केजरीवाल तिहाड़ की जेल नंबर दो में रखे गए हैं। (Wikimedia Commons) 
अन्य

जेल में भी मिलता है स्पेशल ट्रीटमेंट, यहां देखें कौन सी सुविधाएं मिलती हैं वीआईपी कैदियों को

कैदियों को उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति के आधार पर ही जेल में स्पेशल ट्रीटमेंट मिलती है। ये सभी कोर्ट से अपने लिए ऐसी सुविधाओं की मांग करते हैं जो वीआईपी श्रेणी में आता है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

Special Treatment in Jail: कुछ दिन पहले ही सीएम अरविंद केजरीवाल तिहाड़ की जेल नंबर दो में रखे गए हैं। बताया जा रहा है कि आने वाले दो सप्ताह तक वे यहीं रहेंगे। इस दौरान केजरीवाल को कई सुविधाएं मिल रही हैं, जैसे उन्हें तीन किताबें मिली हैं। सेल के बाहर सुरक्षाकर्मियों के साथ एक्शन टीम तैनात है। एक डॉक्टर लगातार उनकी सेहत देख रहा है क्योंकि वे डायबिटिक हैं। उन्हें शुगर फ्री चाय और बिस्किट मिल रहे हैं लेकिन आपको बता दें कि आम कैदियों को ये सुविधाएं नहीं मिलती हैं।

किन कैदियों को मिलती है स्पेशल ट्रीटमेंट

जेल प्रशासन का कहना है कि वो सभी कैदियों या आरोपियों को एक जैसा ट्रीटमेंट देता है, जबकि हाई प्रोफाइल लोगों को घर या होटल जैसी सुविधाएं मिलने की भी खबरें आती रहती हैं। आपको बता दें कि कैदियों को उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति के आधार पर ही जेल में स्पेशल ट्रीटमेंट मिलती है। ये सभी कोर्ट से अपने लिए ऐसी सुविधाओं की मांग करते हैं जो वीआईपी श्रेणी में आता है। इसमें सांसद, विधायक, मजिस्ट्रेट जैसे लोग शामिल होते हैं। बिजनेसमैन भी ऐसी सुविधाओं की डिमांड कर सकते हैं। इन्हें वीआईपी सेल में रखे जाते हैं जो बाकी सेल्स से अलग होती है।

कैदियों को उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति के आधार पर ही जेल में स्पेशल ट्रीटमेंट मिलती है।(Wikimedia Commons)

कांग्रेस लीडर संजय गांधी से हुआ था शुरूआत

सबसे पहले ऐसी घटना तब सुनाई दीं गई जब कांग्रेस लीडर संजय गांधी को एक फिल्म के ओरिजिनल प्रिंट जलाने के मामले में जेल हुई थी। यह मामला तीसहजारी कोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा, जहां उन्हें एक महीने के लिए तिहाड़ भेजा गया था। इसके बाद से लगातार खबरें आई की खास लोगों को कैद के दौरान भी शानदार सुविधाएं मिलती हैं।

सुब्रत रॉय हर दिन देते थे 54 हजार

सहारा इंडिया परिवार के फाउंडर सुब्रत रॉय ने जेल में शुरुआती 57 दिनों के लिए 31 लाख रुपए दिए थे, अर्थात् एक दिन का लगभग 54 हजार रुपए। बिजनेस स्टैंडर्ड में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, इसमें कई सुविधाएं थीं, जैसे अलग से वेस्टर्न टॉयलेट, मोबाइल फोन, वाई-फाई और वीडियो कॉन्फ्रेंस की सुविधा।

जेल में मिला एक अलग गेस्ट रूम

पूर्व अन्नाद्रमुक नेता वीके शशिकला के बेंगलूरु सेंट्रल जेल में रहने के दौरान आरोप लगा कि उन्हें बाकी सारी सुविधाओं के साथ-साथ एक अलग किचन भी मिला था, जहां उनके लिए खाना पकता था। वे घरेलू कपड़े पहन सकती थीं और मुलाकात के लिए अलग सेल थी। जो केवल खास शशिकला के मेहमानों के लिए था।

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।