Sri Lanka : सरकार का कहना है कि यह कानून साइबर अपराध से लड़ने में मदद करेगा। (Wikimedia Commons ) 
अन्य

श्रीलंका के एक नए कानून पर कर रहे है लोग प्रदर्शन, जानें ऐसा क्या है इस कानून में

विपक्षी पार्टियां सरकार पर हमलावर हैं और इसे निजता का हनन बता रही हैं। उनका कहना है कि इस कानून का मकसद अभिव्यक्ति की आजादी को दबाना है

न्यूज़ग्राम डेस्क

Sri Lanka : फर्जी खबरें या अफवाह लोगों के जीवन में परेशानी ला देती है सोशल मीडिया हो या फ‍िर इंटरनेट, फर्जी खबरें और अफवाहों से सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया परेशान है। ऐसी चीजों के समाधान के ल‍िए श्रीलंका ने एक कानून बना दिया है अब इस कानून के वजह से वहां हंगामा खड़ा हो गया है। विपक्षी पार्टियां सरकार पर हमलावर हैं और इसे निजता का हनन बता रही हैं। उनका कहना है कि इस कानून का मकसद अभिव्यक्ति की आजादी को दबाना है वहीं सरकार का कहना है कि यह कानून साइबर अपराध से लड़ने में मदद करेगा। आख‍िर ऐसा क्‍या है श्रीलंका के इस नए कानून में जिसे लेकर लोग विरोध कर रहे है।

लोग सरकार के खिलाफ कर रहे है प्रदर्शन

दरहसल, 2022 में आर्थिक संकट के दौरान सरकार के ख‍िलाफ जोरदार प्रदर्शन हुए थे। माना गया था कि इन प्रदर्शनों के पीछे सोशल मीडिया की अहम भूमिका थी। इसी के ज‍र‍िये बड़ी संख्‍या में लोग एकजुट हो रहे थे जिसके कारण हालात बिगड़ने पर तत्‍कालीन राष्‍ट्रपत‍ि को पद तक छोड़ना पड़ा। विपक्ष के अनुसार तब से सरकार इस मौके में थी क‍ि एक ऐसा कानून लाया जाए, जिससे सोशल मीडिया पर इस तरह की आवाजों को दबाया जा सके। इसी के लिए 24 जनवरी को सरकार ने इंटरनेट सुरक्षा का हवाला देते हुए एक कड़ा कानून पार‍ित किया और गुरुवार को इसे लागू भी कर दिया गया। इसके बाद से सरकार विरोधी प्रदर्शन दोबारा शुरू हो गए हैं।

श्रीलंका के इस नए कानून में जिसे लेकर लोग विरोध कर रहे है। (Wikimedia Commons )

न मानने पर 5 साल की जेल भी होगी

इस कानून के मुता‍ब‍िक, श्रीलंका के बारे में झूठी बयानबाजी, धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से दिए गए बयान अगर इंटरनेट पर फैलाए जाते हैं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यहां तक कानून का उल्लघंन करने पर 5 साल जेल की सजा भी सुनाई जा सकती है। ऐसी चीजों को रोकने के ल‍िए राष्ट्रपति पांच सदस्‍यीय आयोग बनाएंगे, जो इन बयानों का आकलन करेगा। कंपन‍ियों को ऐसे बयान हटाने के ल‍िए भी कहेगा और जरूरत हुई तो इन पर भारी जुर्माना भी लगा सकेगा। यह कानून सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म को सभी पोस्‍ट के ल‍िए उत्‍तरदायी बनाता है।

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।