Success Story - हम बच्चों को हमेशा यही सिखाते है की वह अच्छे से पढ़ाई करके , डिग्री लेकर कोई अच्छा काम करे लेकिन क्या आप सोच सकते है अगर हम कहे कि एक राजमिस्त्री करोड़ों कमाता हो। तो आप को ये एक मजाक लगेगा लेकिन ये सत्य है। एक राजमिस्त्री जो हमारे घर ईट बिछाता है उन्हे देख कर हम अक्सर यही सोचते है की ये इतना मेहनत करके भी कितना मुश्किल परिस्थियो से गुजरता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताएंगे जिसके बारे में आप जानकर हैरान होजाओगे की एक राजमिस्त्री बन कर भी कोई इतना कमा सकता है !
दरअसल, 26 साल के लड़का बिना किसी डिग्री के उतनी कमाई कर रहा है। उसने पढ़ाई-लिखाई छोड़कर ऐसा काम अपनाया है और इस काम के ज़रिये वो साल भर में 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर रहा है।
इंग्लैंड के स्टैफोर्डशायर में रहने वाले कुर्त मालपास (Kurt Malpass) नाम के लड़कने ने 16 साल की उम्र में स्कूल छोड़ दिया था। स्कूल में ऐसे कोर्स में डाला गया जहां उन्हें ईट बिछाने का काम बेहद पसंद आगया वही से उनका सफर शुरू हुआ और 19 साल की उम्र में £800 यानि 84000 रुपये की दिहाड़ी पर काम करना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि वह अब भी इसे वर्षों से पसंद करते हैं - और रोकने की उनकी कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा, 'मैं काफी होशियार हूं लेकिन फ्रेंच, स्पेनिश और भूगोल जैसे विषयों में मेरी कभी रुचि नहीं रही।'जब मैं ईंट पथाई करने गया, तो मुझे इससे प्यार हो गया और मैं स्वाभाविक रूप से इसमें अच्छा भी था।'
कुर्त ने इसी काम से छोटी सी उम्र में ही £110,000 यानि 1 करोड़ से ज्यादा की कीमत का घर खरीद लिया। वह £30,000 यानि 30 लाख रुपये की Audi S8 में घूम रहे है और 10 लाख प्रति महीने के हिसाब से देखें तो कुर्त राजमिस्त्री बनकर साल में 1 करोड़ 20 लाख रुपये भी आराम से कमा रहे है। टिकटॉक पर उसने बताया कि 105 रुपये वो हर ईंट को बैठाने के लेता है। उनका कहना है कि उसे इस काम से प्यार है और वो इससे और भी पैसे बनाना चाहता है।