हालांकि कोबरा को काटने के बाद बच्चा बेहोश हो गया और उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं दूसरी तरफ बच्चे के काटने से कोबरा की मौत हो गई। WiKimedia common
अन्य

बच्चे ने कोबरा को काटा, बच्चा जिंदा और कोबरा खत्म!

खेल-खेल में एक बच्चे ने कोबरा को काट लिया है, कोबरा की मौत हो चुकी परंतु बच्चा जिंदा है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

Summary

बिहार ( Bihar) के बेतिया जिले से चौंकाने वाला के सामने आया जिसमें एक बच्चे ने खेल-खेल में वास्तविक कोबरा (Kobra) को खिलौना समझ लिया और उसे काट लिया। ‌हालांकि कोबरा को काटने के बाद बच्चा बेहोश हो गया और उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं दूसरी तरफ बच्चे के काटने से कोबरा की मौत हो गई।

एक साल के बच्चे ने कोबरा को काटकर उसका निकला दम

क्या कभी ऐसा हो सकता है कि कोई कोबरा जैसे खतरनाक जीव को काट सकता है? जी हां, ऐसा हुआ है। ‌दरअसल बिहार ( Bihar) के बेतिया जिले से एक चौंकाने वाला अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसमें एक बच्चे के काटने ( Child Bites) से कोबरा ( Kobra) की मौत को लेकर सनसनी फैली हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बच्चे की दादी ने सारे मामले की कहानी बताइए। दादी बताती है कि उनके घर में दो फीट लंबा कोबरा घुस आया था और उसी वक्त वह बच्चे के करीब जाने लगा था। जब बच्चे ने कोबरा को देखा तो उसने खिलौना समझकर अपने हाथों में उठा लिया और उत्तेजित होकर अपने दांत कोबरा के अंदर घुसा दिए जिससे तुरंत ही कोबरा फट कर दो हिस्सों में अलग हो गया और उसकी मौत हो गई।

बच्चा है खतरे से बाहर

यदि कोई कोबरा जैसे बड़े खतरनाक जीव को काट ले तो कैसे ही बच सकता है; यह तो आम बात है लेकिन बिहार का यह बच्चा कोबरा को काटने ( Child Bites Kobra) के बाद भी जिंदा है। परिजनों ने बताया कि जब बच्चे ने कोबरा को काट लिया तो वह तुरंत बेहोश हो गया जिससे उन्हें निजी अस्पताल में ले जाया गया। हालांकि अस्पताल में डॉक्टर ने जांच-पड़ताल के बाद बच्चे को खतरे से बाहर घोषित कर दिया।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको बिहार के बेतिया जिले में एक बच्चे द्वारा कोबरा को काटने (Child Bites Kobra) से संबंधित खबर पर जानकारी दी है जिसमें हमने जाना कि बच्चे ने कोबरा को खिलौना समझकर काट लिया और कोबरा की मौके पर मौत हो गई जबकि बच्चा जिंदा है और खतरे से बाहर है।

RH/PSA

कुमाऊं की गोद में बसा वो मंदिर, जहां भगवान को लिखी जाती है चिट्ठी!

5 अक्टूबर: जानें इस दिन से जुड़ी कुछ खास घटनाएं

संघर्ष और सफलता की प्रेरणादायक कहानी है जयदीप अहलावत की जर्नी!

"औरों में खुद को खोकर..." सुष्मिता सेन ने ताजा की यंग एज की यादें

हस्तशिल्प से लेकर पर्यटन तक जीएसटी सुधार से जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था को मिलेगा बढ़ावा