Port Royal, Jamaica शहर (इमेज - Wikimedia Commons)
Port Royal, Jamaica शहर (इमेज - Wikimedia Commons)  
अन्य

लुटेरों का शहर जँहा होती थी इंसानो की नीलामी - अब पर्यटक जुटाने में लगा

न्यूज़ग्राम डेस्क

जैसे भारत में कई शहरों को देवनगरी कहा जाता है वैसे ही दुनिया में एक ऐसा भी शहर था जिसे पापी शहर के नाम से जाना जाता था जहा जुर्म का बोलबाला चलता था और a आदमी वहा जाने से कांप जाते थे लेकिन अब वो शहर पोर्ट रॉयल अब पूरी तरह से बदल चुका है। वहा का प्रशासन अब इस शहर की भौगोलिक स्थिति का लाभ लेते हुए टूरिज्म बड़ाने में जुटा है।

Port Royal, Jamaica शहर, किंग्सटन शहर के पास स्थित है। 17वी शताब्दी में यह समुंद्री लुटेरों का खौफ रहता था। यह ब्रिटिश रूल था लेकिन लुटेरा यहां अक्सर स्मगलिंग, चोरी करते और जुआ खेलने आया करते थे।

सुमुंद्री लुटेरों का था अड्डा

यह वेश्यावृति चरम पर थी और मानव तस्करी और इंसानों को गुलाम बनाकर उनकी नीलामी की जाती थी। यह जगह अपने जुर्म के कारण समुंद्री लुटेरा का चहीता अड्डा बन गई थी।

बाड़ से डूब गया था शहर

एक रिपोर्ट के मुताबिक 7 जून, 1692 को इस शहर में एक के बाद एक 3 भूकंप आए जिस सुनामी आई और शहर का अधिकतर हिस्सा डूब गया था, जिसमे हजारों लोगो को मौत हो गई थी। आज यह शहर प्रशासन द्वारा विकसित किया जा रहा है जिसमे इसका सुंदरीकरण और नवीकरण शामिल है। यहां होटल, रेस्टोरेंट्स और म्यूजियम बनाए गए है ताकि टूरिस्ट को कोई असुविधा ना हो।

केवल इस मंदिर में पूरे साल होते हैं मांगलिक कार्य, यहां नहीं माना जाता है किसी प्रकार का दोष

भारत देश से वस्तुओं का निर्यात 1.06 फीसदी बढ़ा, नये वित्त वर्ष की शुरुआत के मिले अच्छे संकेत

59 सालों से एक ही परिवार का था शासन, इस बार क्यों सिंगापुर में बनाया गया नया प्रधानमंत्री ?

संसद में वरिष्ठ नागरिकों के लिए मासिक 10 हजार रुपये की पेंशन की मांग उठाऊंगा: BLP प्रत्याशी योगेंद्र सिंह

पीओके का हालात है बेहद खराब, पाकिस्तान आतंकवाद के लिए यहां के लोगों का करता है इस्तेमाल