Trash Balloons : दक्ष‍िण कोर‍िया के आठ सीमावर्ती राज्‍यों में कम से कम 260 गुब्‍बारे ग‍िराए हैं, जिसमें कूड़ा भरा हुआ था। (Wikimedia Commons) 
अन्य

आखिर गुब्बारों से क्यों डर गया दक्ष‍िण कोर‍िया? सेना को कर दिया गया तैनात

न्यूज़ग्राम डेस्क

Trash Balloons : इन‍ दिनों दक्ष‍िण कोर‍िया में एक अजीब तरह की दहशत छा गई है। वहां आसमान से बड़े-बड़े गुब्‍बारे ग‍िराए जा रहे हैं। गुब्बारों का नाम सुनते ही आपको लग रहा होगा क‍ि इन गुब्‍बारों से कैसा दहशत? लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा क‍ि खौफ इतना ज्‍यादा है क‍ि वहां की सरकार को बकायदा आदेश जारी करना पड़ा है। वहां लोगों को चेतावनी दी जा रही है क‍ि इन गुब्‍बारों को भूलकर भी न छुएं, बल्कि ये गुब्बारे यदि दिख जाए तो इनसे दूरी बरतें। सभी को घर के अंदर रहने की सलाह दी जा रही है। इन गुब्बारों के पीछे की वजह बेहद अजीब है।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, दक्ष‍िण कोर‍िया की सेना जनता को बार-बार आगाह कर रही है क‍ि अगर आपके आसपास कहीं गुब्‍बारे ग‍िराए जा रहे हैं, तो प्‍लीज उनसे दूर रहे हैं। इन्‍हें बिल्‍कुल भी न छुएं क्‍योंक‍ि इनमें गंदा कचरा और कूड़ा भरा हुआ है। दरअसल, बीते कुछ दिनों में उत्‍तर कोर‍िया लगातार इस तरह की हरकतें कर रहा है। दक्ष‍िण कोर‍िया के आठ सीमावर्ती राज्‍यों में कम से कम 260 गुब्‍बारे ग‍िराए हैं, जिसमें कूड़ा भरा हुआ था। कुछ गुब्‍बारों में दुष्‍प्रचार फैलाने वाले कागजात भी हैं।

1950 के दशक में कोरियाई युद्ध के बाद से उत्तर और दक्षिण कोरिया दोनों गुब्‍बारा जंग लड़ रहे हैं। (Wikimedia Commons)

कूड़ा से भरे गुब्बारों की जंग

1950 के दशक में कोरियाई युद्ध के बाद से उत्तर और दक्षिण कोरिया दोनों गुब्‍बारा जंग लड़ रहे हैं। दोनों ओर से अक्‍सर गुब्‍बारे ग‍िराये जाते हैं। लेकिन पहली बार उत्‍तर कोर‍िया इनमें कागजों की जगह कूड़ा भरकर ग‍िरा रहा है। इससे पहले उत्तर कोरिया के उप-रक्षा मंत्री किम कांग इल ने दावा किया था क‍ि दक्ष‍िण कोर‍िया की ओर से ऐसे गुब्‍बारे भेजे गए हैं, ज‍िनका जवाब दिया जाएगा। हम इतने गुब्‍बारे ग‍िराएंगे क‍ि दक्षिण कोरिया में रद्दी कागज और गंदगी के ढेर लग जाएंगे। तब उन्‍हें पता चलेगा क‍ि इन्‍हें हटाने के ल‍िए क‍ितनी मेहनत करनी होती है। इसके बाद से उत्‍तर कोर‍िया लगातार गुब्‍बारे ग‍िरा रहा है।

सेना को कर दिया गया तैनात

उत्‍तर कोर‍िया के इस हरकत से सरकार तुरंत चौकना हो गई और सेना को तैनात कर दी। ये गुब्‍बारे सरकारी दफ्तरों, बाजारों, कॉलोन‍ियों, लोगों के घर के आसपास ग‍िराए जा रहे हैं। इससे लोगों में दहशत फैलने लगी है। सेना ने कहा क‍ि अगर आपको कहीं भी ऐसी चीजें नजर आएं, तो तुरंत निकतम सैन्‍य बेस या पुल‍िस स्‍टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराएं। सोशल मीडिया में वायरल हो रही तस्‍वीरों में सफेद पारदर्शी गुब्बारों से रस्सी से बंधे बैग ग‍िरते हुए दिखाए गए हैं। इनका रंग और गंध देखकर लगता है क‍ि इनमें मल है। दक्ष‍िण कोर‍िया की सेना ने इसे अंतरराष्‍ट्रीय कानूनों का उल्लघंन बताया है।

"दिल्ली सरकार के झूठ का कोई अंत नहीं है": बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मॉडल पर कसा तंज

“दिल्ली में शासन व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है”: डॉ. रायज़ादा ने केजरीवाल सरकार पर सीवेज की सफाई के भुगतान न करने पर किया हमला

“हमारा सच्चा भगवान है भारत का संविधान” : बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा

संसद में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा हो पुनः स्थापित: भारतीय लिबरल पार्टी

बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने महिला डॉक्टर के साथ हुई रेप और हत्या के खिलाफ आवाज उठाते चिकित्सा समुदाय के पूरा समर्थन दिया