Woman Tiger love : बाघ कितने खतरनाक शिकारी होते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर यह वीडियो आपको सिर्फ हैरान करने वाला नहीं, बल्कि भावुक करने वाला भी है। (Wikimedia Commons)
Woman Tiger love : बाघ कितने खतरनाक शिकारी होते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर यह वीडियो आपको सिर्फ हैरान करने वाला नहीं, बल्कि भावुक करने वाला भी है। (Wikimedia Commons) 
अन्य

बाघ और महिला की यह दोस्ती हो रही है सोशल मीडिया पर वायरल

न्यूज़ग्राम डेस्क

Woman Tiger love : इंसान और जानवर के बीच का रिश्ता सबसे अलग और खास होता है। जानवर के पास भले ही भाषा नहीं है जिससे वह हमसे अपना दिल का बात कह सके परंतु वह अपने हरकतों से बया कर देता है कि कोई जानवर हमें कितना प्यार करता है। इस बात का उदाहरण एक वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है। इस वीडियो में एक महिला और बाघ के बीच के प्यार को देख कर लोग हैरान है। आपको बता दें कि उनका यह रिश्ता 20 साल पुराना है।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो आपको सिर्फ हैरान करने वाला नहीं, बल्कि भावुक करने वाला भी है। इस वीडियो में एक बाघ और महिला के बीच के प्यार को दिखाया गया है । अब आप तो जानते ही है की बाघ कितने खतरनाक शिकारी होते हैं, उनके सामने इंसान रह भी नहीं सकता लेकिन इस वीडियो में आप देख सकते है कि अगर आप प्यार दे तो बड़े से बड़ा खतरनाक जानवर भी आपसे दोस्ती कर सकता है।

वीडियो में बताया गया है कि दोनों का रिश्ता 20 सालों पुराना है। वह महिला उस विशाल बाघ को अपने हाथों से खाना खिला रही है। (Wikimedia Commons)

ये अनोखी दोस्ती

वीडियो में बताया गया है कि दोनों का रिश्ता 20 सालों पुराना है। वह महिला उस विशाल बाघ को अपने हाथों से खाना खिला रही है। खिलाने के बाद वह बच्चों के समान उसके मुंह पर चूमकर उसे दुलार करती भी नजर आ रही है। बाघ एक पिंजड़े में बंद है उसे उस पिजड़े में रहने से कोई तकलीफ नहीं दिखाई दे रहा है। इससे यह समझ आ रहा है कि ये बाघ किसी जंगल का नहीं है बल्कि किसी चिड़ियाघर में रहता है, जिसकी देखभाल ये महिला करती है। वायरल वीडियो देखकर किसी को डर भी लग सकता है परंतु इतने सालों में महिला के साथ बाघ अच्छे से घुल मिल गया है।

लोगों ने दी अपनी - अपनी प्रतिक्रिया

इस वीडियो को लगभग 1.8 करोड़ लोग देख चुके है और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। किसी के मुताबिक यह विडियो देखकर उनका भी मन एक बाघ को पालने को कर रहा है तो किसी को ऐसा लग रहा है कि ये कोई घरेलु बिल्ली है। किसी को अच्छा लग रहा है यह विडियो देख कर लेकिन वहीं किसी को लग रहा है की ये बाघ खुले वातावरण में रहता तो और भी ज्यादा अच्छा लगता। कुछ लोगों ने तो वीडियो को ही फेक बता दिया।

बुंदेलखंड की अनोखी परंपरा, अक्षय तृतीया के दिन गुड्डा गुड़िया का करवाते है विवाह

कब है 'गंगा सप्तमी’? मां गंगा के कृपा से कुंडली में अशुभ ग्रहों का प्रभाव होगा कम

लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण हुआ समाप्त, जानिए 2019 के मुकाबले कैसा रहा मतदान प्रतिशत?

पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों को बैंक के तरफ से जारी किया गया अलर्ट, बंद हो सकता है ये अकाउंट

क्या है मेट गाला? अंतरंगी कपड़े पहन कर पोज देने के अलावा इस इवेंट में आखिर होता क्या है?