World Record Singing: सुचेता सतीश ने यूएई के दुबई में आयोजित एक कॉन्सर्ट में 140 भाषाओं में गाना गाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है। (Instagram - @airnewsalerts) 
अन्य

केरला की रहने वाली एक लड़की ने 140 भाषाओं में गाना गा कर बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

कॉन्सर्ट का टाइटल 'कॉन्सर्ट ऑफ क्लाइमेट' था। कार्यक्रम का आयोजन 24 नवंबर, 2023 को किया गया था लेकिन इसका वीडियो इंस्टाग्राम पर अब शेयर किया गया है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

World Record Singing: भारत में बहुत सी भाषाएं बोली जाती है परंतु हम जन्म से जिस भाषा को सीखते है उसके बाद कोई अन्य भाषा सीखने में हमे काफी वक्त लग जाता है। भारत के अलग - अलग राज्य में विभिन्न प्रकार की भाषा बोली जाती है कभी कभी दो अलग राज्य के लोगों के बीच भाषा को लेकर मतभेद भी हो जाता है। परंतु आपको बता दें की एक भारतीय लड़की जो केरल राज्य की रहने वाली है। उन्होंने 140 भाषाओं में गाना गाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है। उसका गाना गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। लड़की का नाम सुचेता सतीश है। उन्होंने यूएई के दुबई में आयोजित एक कॉन्सर्ट में गाना गाकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

हो रहा है वीडियो वायरल

कॉन्सर्ट का टाइटल 'कॉन्सर्ट ऑफ क्लाइमेट' था। कार्यक्रम का आयोजन 24 नवंबर, 2023 को किया गया था लेकिन इसका वीडियो इंस्टाग्राम पर अब शेयर किया गया है। इसमें सुचेता की सुरीली आवाज सुनी जा सकती है। ये वीडियो ऑल इंडिया रेडियो ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसके साथ कैप्शन में लिखा है, 'केरल की रहने वाली सुचेता सतीश ने एक ही कॉन्सर्ट के दौरान सबसे अधिक भाषाओं में गाने का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर संगीत के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है।'

वीडियो को बड़ी संख्या में लोगों ने देख लिया है। लोगों को वीडियो बहुत पसंद आ रहा है साथ ही प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। (Instagram - @airnewsalerts)

हो रहे है सभी हैरान

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, सुचेता ने दुबई में भारतीय वाणिज्य दूतावास सभागार में जलवायु परिवर्तन से संबंधिक जागरूकता बढ़ाने के लिए 140 भाषाओं में परफॉर्मेंस दिया। 140 नंबर को इसलिए चुना गया क्योंकि ये दुबई में COP 28 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले 140 देशों का प्रतिनिधित्व करने वाला नंबर है। वहीं इस वीडियो को बड़ी संख्या में लोगों ने देख लिया है। लोगों को वीडियो बहुत पसंद आ रहा है साथ ही कमेंट करते हुए वे अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। यूजर्स इस बात पर काफी हैरानी जता रहे हैं कि सुचेता ने 140 भाषाओं में गाना गाया है। एक यूजर ने लिखा कि सुचेता काफी टैलेंटेड हैं जबकि एक अन्य यूजर ने इतनी भाषाओं में गाना गाए जाने पर हैरानी जताई है।

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।