उत्तर प्रदेश के बिजनौर(Bijnor) जिले में शनिवार को हल्दौर थाना अंतर्गत नवादा गांव में आवारा सांड ने 70 वर्षीय बुजुर्ग किसान को पटक-पटककर मार डाला।(Image: Wikimedia Commons) 
राष्ट्रीय

बिजनौर में आवारा सांड के हमले में 70 वर्षीय बुजुर्ग किसान की मौत

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में शनिवार को हल्दौर थाना अंतर्गत नवादा गांव में आवारा सांड ने 70 वर्षीय बुजुर्ग किसान को पटक-पटककर मार डाला।

न्यूज़ग्राम डेस्क

उत्तर प्रदेश के बिजनौर(Bijnor) जिले में शनिवार को हल्दौर थाना अंतर्गत नवादा गांव में आवारा सांड ने 70 वर्षीय बुजुर्ग किसान को पटक-पटककर मार डाला।

मृतक मुरारी सिंह ने खेत में गन्ने की फसल लगाई थी। वह फसल को आवारा पशुओं से बचाने की कोशिश कर रहे थे। इसी बीच एक सांड ने किसान पर हमला कर दिया। मुरारी सिंह को सांड ने कई बार हवा में उछाला। बाद में ग्रामीणों ने किसान को खेत में मृत पाया।

पुलिस ने शनिवार देर शाम पोस्टमार्टम के बाद परिवार को शव सौंप दिया। ग्रामीणों के मुताबिक उन्होंने कई बार आवारा पशुओं से छुटकारा दिलाने की मांग प्रशासन से की है। लेकिन, आज तक उनकी सुनवाई नहीं हुई है। (IANS/AK)

कंट्रोवर्सी, अकेलापन और ठुकराहट के बाद, जब इस एक्ट्रेस ने लिखी ख़ुद की कहानी

बोनालु : आस्था, परंपरा और नारी शक्ति का भव्य उत्सव

कपड़े पर चित्र और होंठों पर गीत, ऐसी है ओडिशा और बंगाल की पट्टचित्र

बूढ़ों का देश बनता जा रहा है जापान, क्या बचा पाएगा अपना भविष्य?

कश्मीर की गलियों से लेकर प्रधानमंत्री के कंधों तक, कैसे बना कानी शॉल एक ग्लोबल ब्रांड?