कठुआ में एंटी-टेरर ऑपरेशन, सुरक्षाकर्मी हल्की घायल| IANS
राष्ट्रीय

एंटी-टेररिस्ट ऑपरेशन : जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकवादियों की फायरिंग में एक सुरक्षाकर्मी घायल

कठुआ के कहोग गांव में आतंकवाद विरोधी अभियान, सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच गोलीबारी में एक जवान हल्की घायल।

Author : IANS

आतंकवाद विरोधी अभियान में जम्मू-कश्मीर पुलिस का स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी), सेना और सीआरपीएफ शामिल हैं।

अधिकारियों ने बताया, "कहोग गांव में एसओजी के सर्च ऑपरेशन के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने एसओजी पार्टी पर फायरिंग की। एक सुरक्षाकर्मी के पैर में गोली लगी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि वह खतरे से बाहर है।"

अधिकारियों ने बताया, "कल शाम करीब एक घंटे तक गोलीबारी होती रही। यह पता नहीं चला है कि शुरुआती गोलीबारी में कोई आतंकवादी घायल हुआ या नहीं।"

आज सुबह होते ही धनु परोल-कमाध नाला जंगल इलाके में ऑपरेशन फिर से शुरू किया गया। इलाके में अतिरिक्त फोर्स भेजी गई है और घने जंगलों में छिपे आतंकवादियों का पता लगाने के लिए हवाई निगरानी का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।

जम्मू जोन के पुलिस इंस्पेक्टर जनरल भीम सेन टूटी ने कहा कि अंधेरा, घनी झाड़ियां और मुश्किल इलाका होने के बावजूद सुरक्षा बल पूरी ताकत से ऑपरेशन जारी रखे हुए हैं।

उन्होंने बताया कि घेराबंदी को मजबूत करने के लिए सीआरपीएफ की टीमें भी इस संयुक्त ऑपरेशन में शामिल हो गई हैं। गोलीबारी एक घंटे से ज्यादा समय तक चली और फिर शांत हो गई। हालांकि, यह तुरंत साफ नहीं हो पाया कि मुठभेड़ में कोई आतंकवादी घायल हुआ या मारा गया।

पुलिस, सेना, सीआरपीएफ (CRPF) और बीएसएफ (BSF) समेत जॉइंट फोर्सेज ने कठुआ और आसपास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी है।

बीएसएफ, पुलिस और विलेज डिफेंस गार्ड (वीडीजी) वाली मल्टी-लेयर सिक्योरिटी ग्रिड को भी आने वाले गणतंत्र दिवस समारोह को देखते हुए हाई अलर्ट पर रखा गया है। अधिकारियों ने बताया कि बिलावर तहसील में आतंकवाद विरोधी अभियान जारी है और आगे की जानकारी का इंतजार है।

[AK]