राजस्थान में बड़ा ट्रेन हादसा (IANS)

 

फिलहाल किसी की जान जाने की खबर नही

राष्ट्रीय

राजस्थान में बड़ा ट्रेन हादसा, फिलहाल किसी की जान जाने की खबर नहीं

ट्रेन में 26 डिब्बे थे। बताया जा रहा है कि ट्रेन में 150 से ज्यादा स्काउट गाइड भी थे। ये जोधुपर में होने वाली जंबूरी में आ रहे थे।

न्यूज़ग्राम डेस्क

राजस्थान (Rajasthan) में पाली जिले के बोमादडा गांव के पास सोमवार सुबह करीब साढ़े 3 बजे सूर्यनगरी सुफरफास्ट ट्रेन (Suryanagari Superfast Train) पटरी से उतर गई। ट्रेन के 3 डिब्बे पलट गए, जबकि 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में फिलहाल किसी की जान जाने की खबर नही है। 24 यात्री घायल हुए हैं, इसमें चार स्काउट स्टूडेंट शामिल हैं। मौके पर बड़ी संख्या में रेलवे, पुलिस और प्रशासनिक अफसर पहुंच चुके हैं। हादसे के कारण की जांच की जा रही है। सूर्यनगरी एक्सप्रेस बांद्रा (मुंबई) से जोधपुर आ रही थी। रात 2 बजकर 48 मिनट पर मारवाड़ जंक्शन पहुंची थी। यहां से 3 बजकर 9 मिनट पर पाली के लिए रवाना हुई, इसी बीच बोमादरा गांव के निकट हादसा हो गया। ट्रेन के एस3 से एस5 डिब्बे पूरी तरह पलट गए। हादसे के समय ज्यादातर यात्री नींद में थे। हादसे में घायल हुए यात्रियों में एक महिला गंभीर बताई जा रही है, उसे हॉस्पिटल पहुंचाया गया। फौरन मौके पर राहत और बचाव शुरू किया गया। ट्रेन में 26 डिब्बे थे। बताया जा रहा है कि ट्रेन में 150 से ज्यादा स्काउट गाइड भी थे। ये जोधुपर में होने वाली जंबूरी में आ रहे थे। हादसे में ट्रेन के पहियों के साथ नीचे का काफी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

ट्रेन हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं। इसमें जोधपुर के लिए लोग 0291-2654979 (1072), 0291-2654993, 0291-2624125, 0291-2431646 पर संपर्क कर सकते हैं। वहीं, पाली के लोग 0293-2250324 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही उत्तर पश्चिम रेलवे ने जोधपुर रूट की 12 ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया है।

आईएएनएस/PT

राहुल गाँधी का "वोटर फ्रॉड" आरोप: ब्राज़ील मॉडल का इस्तेमाल कर वोटर फ्रॉड का लगाया आरोप

बिहार में एनडीए सरकार एक घोषणा बताए जो पांच साल में पूरी की हो: इमरान मसूद

बिहार की जनता को विकास चाहिए न कि पहले का जंगलराज, संतोष कुमार सुमन ने राजद पर साधा निशाना

बिहार: पहले चरण के मतदान से पहले बड़ा उलटफेर, मुंगेर से जन सुराज के प्रत्याशी भाजपा में शामिल

बिहार : संतोष सहनी के चुनाव से हटने पर तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया, बोले- हम उनसे अलग नहीं