कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करने दिल्ली पहुंचे इरफान अंसारी से बातचीत में कहा कि एनडीए (NDA) को मात देने के लिए हमें ईमानदारी से एक होना होगा। भाजपा में एक से बढ़कर एक तिकड़मबाज हैं। ये हमें बिहार के चुनाव में देखने को मिला। बिहार चुनाव में एनडीए ने 202 सीटों पर जीत दर्ज की, ये कैसे हो सकता है? हम तो अभी तक इसी सदमे में हैं कि यह कैसे हो सकता है। यह असंभव है।
उन्होंने आगे कहा कि न कोई लहर है और न ही जनता आपको चाहती है, इसके बावजूद इतनी सीटें ला रहे हैं। हमें (विपक्ष दलों को) आपस में मिलकर चुनाव लड़ना होगा। मैंने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) से मुलाकात की है और उन्होंने मुझे काम दिया है कि झारखंड में असदुद्दीन ओवैसी के झांसे में हमारे (अंसारी समाज से जुड़े) युवा न आएं, उन्हें ठीक करने की जिम्मेदारी मुझे दी गई है। इनका विकास करने के लिए कहा गया है। हम लोग सबको लेकर चलने वाले लोग हैं।
वहीं, जब इरफान अंसारी (Irfan Ansari) ने इमरान मसूद द्वारा दिए गए बयान पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि मैं झारखंड से आता हूं, इमरान मसूद (Imran Masood) को मैं नहीं जानता। बिहार चुनाव (Bihar Elections) को लेकर हमें रिपोर्ट देनी है। उन्होंने कहा कि ईवीएम से छेड़खानी हुई है, इसीलिए हम बिहार चुनाव हारे हैं। एक ही समान वोट 6 मंत्रियों को कैसे मिल सकता है?
उन्होंने कहा कि हमने मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा की तो मल्लाह समाज से जुड़े चेहरे को उपमुख्यमंत्री के लिए आगे किया। अगर अल्पसंख्यक समाज से जुड़े चेहरे को भी घोषित कर दिया होता तो परिणाम और बेहतर होता। इसका जनता में आक्रोश था, लोगों ने मुझसे सवाल पूछा था। इसका पूरा फायदा ओवैसी (Owaisi) ने उठाया है।
[AK]