अररिया में दिनदहाड़े शिक्षिका की हत्या के बाद पुलिस जांच करती हुई| IANS
राष्ट्रीय

बिहार में स्कूल जा रही शिक्षिका की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

बिहार के अररिया जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र में बुधवार को अज्ञात अपराधियों ने स्कूल जा रही एक शिक्षिका की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी।

IANS

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना बुधवार सुबह की है, जब मध्य विद्यालय, खाबदह कन्हैली में पदस्थापित शिक्षिका शिवानी कुमारी (Shivani Kumari) (28) अपनी स्कूटी से स्कूल जा रही थी। तभी स्कूल से कुछ ही पहले बाइक पर सवार होकर आए दो अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी (Shot Down) और फरार हो गए। मृतक मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली बताई जा रही है।

बताया जाता है कि गोली लगने से शिक्षिका स्कूटी से गिर गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल शिक्षिका को स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराधियों (Criminals) ने शिक्षिका को नजदीक से गोली मारकर फरार हो गए।

यूपी के बाराबंकी की रहने वाली शिवानी यहां किराए के घर में रहती थी और प्रतिदिन की तरह आज भी स्कूल जा रही थी। इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। अररिया के पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार भी घटनास्थल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली।

पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार (Anjani Kumar) ने बताया कि स्कूल जाने के दौरान शिवानी नाम की शिक्षिका की गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस मामले को सभी कोणों से जांच कर रही है। अपराधियों की पहचान के लिए पूछताछ की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि अपराधी चाहे जो भी हो, बख्शे नहीं जाएंगे। अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।

बिहार के गृहमंत्री सम्राट चौधरी अपराधियों पर लगाम लगाने को लेकर लगातार दावा कर रहे हैं, लेकिन अपराधी घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती देने से बाज नहीं आ रहे हैं।

[AK]

हर फोन में अब अनिवार्य होगा 'संचार साथी': चोरी, फ्रॉड और फर्जी IMEI पर सरकार का बड़ा प्रहार

रानी रामपाल जन्मदिवस विशेष: भारतीय महिला हॉकी को सुनहरा दौर दिखाने वाली खिलाड़ी

अभिनेता कुणाल खेमू की वेब सीरीज 'सिंगल पापा' का ट्रेलर रिलीज

पश्चिम बंगाल : सौ रुपए के लिए युवक की हत्या मामले में दंपत्ति को आजीवन कारावास

Parliament Session 2025 Live Updates: संसद के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन — कार्यवाही बिना रुकावट शुरू