भाजपा विधायक ने मांसाहारी भोजन कर किया मंदिर में प्रवेश (IANS)

 

Social media

राष्ट्रीय

भाजपा विधायक ने मांसाहारी भोजन कर किया मंदिर में प्रवेश, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने से विवाद उत्पन्न

आरोप है कि रवि ने भटकल शहर में नाग बाण और करिबंता हनुमान (Hanuman) मंदिर में दर्शन किए थे। भटकल विधायक नाइक और मंदिरों के समिति सदस्य उनके साथ थे।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: कर्नाटक (Karnataka) में भाजपा (BJP) विधायक और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि (CT Ravi) के कथित तौर पर मांसाहारी भोजन (Non Vegetarian food) के सेवन करने के बाद मंदिरों में प्रवेश करने पर विवाद छिड़ गया है। उत्तर कन्नड़ जिले में भाजपा विधायक सुनील नाईक के आवास पर मांसाहारी भोजन करते रवि की तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही हैं। वह शिवाजी जयंती (Shivaji Jayanti) में भाग लेने के लिए कारवार आए थे।

आरोप है कि रवि ने भटकल शहर में नाग बाण और करिबंता हनुमान (Hanuman) मंदिर में दर्शन किए थे। भटकल विधायक नाइक और मंदिरों के समिति सदस्य उनके साथ थे। रवि पर मंदिरों में, मांसाहारी भोजन करने के बाद जाकर उनकी पवित्रता भंग करने का आरोप लगाया जा रहा है। इस मुद्दे को लेकर स्थानीय कांग्रेस (Congress) नेताओं ने भी उन पर निशाना साधा।

बीजेपी ने कांग्रेस नेता सिद्धारमैया के 2018 के चुनावों के दौरान मांसाहारी भोजन करने के बाद मंदिर में प्रवेश करने की घटना को प्रमुख मुद्दा बनाया था और दावा किया था कि उन्हें परंपराओं के प्रति कोई संवेदनशीलता नहीं है। मौजूदा विवाद के बारे में रवि ने बुधवार को कहा है कि उनका पालन-पोषण पारंपरिक हिंदू परिवार ने किया है। उन्होंने कहा, सिद्धारमैया के विपरीत, मैं यह कहने की हिम्मत नहीं कर सकता कि मैं मांसाहारी भोजन करके मंदिर में प्रवेश करूंगा। मैं कांग्रेस की टूलकिट राजनीति का शिकार नहीं होने जा रहा हूं।

--आईएएनएस/PT

कंट्रोवर्सी, अकेलापन और ठुकराहट के बाद, जब इस एक्ट्रेस ने लिखी ख़ुद की कहानी

बोनालु : आस्था, परंपरा और नारी शक्ति का भव्य उत्सव

कपड़े पर चित्र और होंठों पर गीत, ऐसी है ओडिशा और बंगाल की पट्टचित्र

बूढ़ों का देश बनता जा रहा है जापान, क्या बचा पाएगा अपना भविष्य?

कश्मीर की गलियों से लेकर प्रधानमंत्री के कंधों तक, कैसे बना कानी शॉल एक ग्लोबल ब्रांड?