BSF ने सीमा में घूस आये बुजुर्ग पाकिस्तान नागरिक को वापस रेंजर्स को सौंपा(IANS)

 
राष्ट्रीय

BSF ने सीमा में घूस आये बुजुर्ग पाकिस्तान नागरिक को वापस रेंजर्स को सौंपा

सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पंजाब के फिरोजपुर जिले में गलती से अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में आए एक वृद्ध पाकिस्तानी नागरिक को पाकिस्तान रेंजर्स को सौंप दिया है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी:  सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पंजाब के फिरोजपुर जिले में गलती से अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में आए एक वृद्ध पाकिस्तानी नागरिक को पाकिस्तान रेंजर्स को सौंप दिया है। रविवार को एक बयान में यह जानकारी दी गई। बीएसएफ ने एक बयान में कहा, सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने एक पाकिस्तानी नागरिक को सीमा पर लगी बाड़ के आगे उस वक्त पकड़ा, जब वह शनिवार को फिरोजपुर जिले के अंतर्गत भाखरा गांव में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में दाखिल हुआ।

इसमें कहा गया है कि पूछताछ के दौरान पता चला कि कसूर निवासी 75 वर्षीय पाकिस्तानी नागरिक हाकिम अली अनजाने में भारतीय क्षेत्र में आ गया था।



बयान में कहा गया है, व्यक्ति के पास कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। बीएसएफ ने पाकिस्तान रेंजर्स से संपर्क किया और अपना विरोध दर्ज कराया। इसके बाद 22 अप्रैल को ही रात 8.33 बजे पकड़े गए पाकिस्तानी नागरिक को सद्भावना और मानवीय आधार पर पाकिस्तान रेंजर्स को सौंप दिया गया।

बीएसएफ अनजाने में सीमा पार करने वालों से निपटने के दौरान हमेशा मानवीय ²ष्टिकोण अपनाता है।

--आईएएनएस/VS

सुप्रीम कोर्ट ने दिवाली के दौरान पटाखों पर प्रतिबंध हटाने का संकेत दिया, ग्रीन क्रैकर्स पर फैसला सुरक्षित

करवा चौथ पर सुनीता अहूजा ने दिखाया गोविंदा का प्यार भरा तोहफा

कौन हैं मारिया कोरिया? नोबेल शांति पुरस्कार की रेस में राष्ट्रपति ट्रंप को भी छोड़ दिया पीछे

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस : पंजाब सरकार मानसिक स्वास्थ्य के लिए लाई नई पॉलिसी

जिंदा बीवी की हत्या के झूठे आरोप में फंसा पति: 20 महीने जेल में बिताने के बाद, जिंदगी तबाह करने वाली पुलिस जांच पर उठा सवाल