BSF ने सीमा में घूस आये बुजुर्ग पाकिस्तान नागरिक को वापस रेंजर्स को सौंपा(IANS)

 
राष्ट्रीय

BSF ने सीमा में घूस आये बुजुर्ग पाकिस्तान नागरिक को वापस रेंजर्स को सौंपा

सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पंजाब के फिरोजपुर जिले में गलती से अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में आए एक वृद्ध पाकिस्तानी नागरिक को पाकिस्तान रेंजर्स को सौंप दिया है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी:  सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पंजाब के फिरोजपुर जिले में गलती से अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में आए एक वृद्ध पाकिस्तानी नागरिक को पाकिस्तान रेंजर्स को सौंप दिया है। रविवार को एक बयान में यह जानकारी दी गई। बीएसएफ ने एक बयान में कहा, सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने एक पाकिस्तानी नागरिक को सीमा पर लगी बाड़ के आगे उस वक्त पकड़ा, जब वह शनिवार को फिरोजपुर जिले के अंतर्गत भाखरा गांव में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में दाखिल हुआ।

इसमें कहा गया है कि पूछताछ के दौरान पता चला कि कसूर निवासी 75 वर्षीय पाकिस्तानी नागरिक हाकिम अली अनजाने में भारतीय क्षेत्र में आ गया था।



बयान में कहा गया है, व्यक्ति के पास कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। बीएसएफ ने पाकिस्तान रेंजर्स से संपर्क किया और अपना विरोध दर्ज कराया। इसके बाद 22 अप्रैल को ही रात 8.33 बजे पकड़े गए पाकिस्तानी नागरिक को सद्भावना और मानवीय आधार पर पाकिस्तान रेंजर्स को सौंप दिया गया।

बीएसएफ अनजाने में सीमा पार करने वालों से निपटने के दौरान हमेशा मानवीय ²ष्टिकोण अपनाता है।

--आईएएनएस/VS

यादों में तपन, वे विद्वान जिन्होंने आर्थिक इतिहास को दिलों की धड़कनों से जोड़ा

टी20 विश्व कप: 15 फरवरी को भारत-पाक के बीच 'हाईवोल्टेज' मुकाबला, जानें टीम इंडिया का शेड्यूल

गाजा पट्टी में लंबे समय तक चलने वाला युद्धविराम हासिल करना प्राथमिकता : चीनी प्रतिनिधि

देवकी कुमार बोस : भारतीय सिनेमा के उस निर्देशक का जीवन, जिन्होंने महात्मा गांधी से लिया था सबक

'पीएम मोदी-सीएम योगी की वजह से राममय हुआ देश', ध्वजारोहण समारोह में शहनाई वादक पंडित दुर्गा प्रसाद ने जताया आभार