राष्ट्रीय

पाकिस्तान की तरफ से आ रहे ड्रोन को बीएसएफ ने किया ध्वस्त

NewsGram Desk

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) (Border Security Force, BSF) ने कहा कि उन्होंने शुक्रवार को पंजाब (Punjab) के अमृतसर (Amritsar) सेक्टर में पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से आ रहे एक ड्रोन को मार गिराया। बीएसएफ अधिकारियों के मुताबिक, ड्रोन (Drone) अमृतसर सेक्टर के गांव धनो कलां के पास पड़ने वाले इलाके में तड़के करीब 1.15 बजे भारतीय क्षेत्र में घुसा था।

काले रंग का 'मेड इन चाइना' क्वाडकॉप्टर (ड्रोन), मॉडल डीजेआई मैट्रिस-300 बरामद किया गया [सांकेतिक, Wikimedia Commons]
काले रंग का 'मेड इन चाइना' क्वाडकॉप्टर (ड्रोन), मॉडल डीजेआई मैट्रिस-300 बरामद किया गया [सांकेतिक, Wikimedia Commons]

अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने किसी उड़ती हुई वस्तु की आवाज सुनी और मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार गोली चलाई और उसे मार गिराया। पूरे इलाके की घेराबंदी की गई और पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को तुरंत सूचित किया गया।

इलाके की गहन तलाशी ली गई और सुबह करीब 6.15 बजे तलाशी दल ने गांव धनो कलां के पास काले रंग का 'मेड इन चाइना' क्वाडकॉप्टर (ड्रोन), मॉडल डीजेआई मैट्रिस-300 बरामद किया।

जब इसे मार गिराया गया तो क्वाडकॉप्टर में कोई पेलोड नहीं था। बीएसएफ अधिकारियों ने यह भी कहा कि पूरे इलाके में फिर से तलाशी ली गई, ताकि पता लगाया जा सके कि ड्रोन में कोई पेलोड था या नहीं। पाकिस्तान में भारत विरोधी तत्व भारत में हथियारों और नशीले पदार्थों के परिवहन के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करते रहे हैं।

बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि पंजाब की सीमा पर ड्रोन का इस्तेमाल ज्यादातर हेरोइन की तरह मादक पदार्थ भेजने के लिए किया जाता है, जबकि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों द्वारा ड्रोन को मार गिराए जाने पर उसके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।

आईएएनएस (PS)

मई में कब है मोहिनी एकादशी? इस दिन व्रत रखने से सदा बनी रहती है श्री हरि की कृपा

ताजमहल को चमकाने में लग जाते हैं करोड़ों रुपए, एक खास तरीका का किया जाता है इस्तेमाल

राजस्थान का ये झील एक रात में बनकर हुई तैयार, गर्मियों में भी यहां घूमने आते हैं लोग

अमर सिंह चमकीला पर बनी फिल्म में अभी भी बाकी है उनके जीवन के कुछ हिस्से

इस देश में रहते हैं मात्र 35 लोग, यहां के मिलनसार तानाशाह को देख चौक जाते हैं टूरिस्ट